नामचर्चा में भारी संख्या में साध – संगत ने की शिरकत
उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। उकलाना ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) दौलतपुर में बस स्टैंड के पास चौपाल में आयोजित की गई। नामचर्चा में भारी संख्या में साध-संगत ने पहुंचकर श्रद्धापूर्वक भजन बंदगी सुनी। नामचर्चा की शुरुवात ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। नामचर्चा (Naamcharcha) में पहुंचे कविराजों ने पवित्र ग्रंथ में शब्दवाणी द्वारा गुरुयश का गुणगान किया।
ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां ने साध-संगत द्वारा किए जा रहे 167 मानवता भलाई के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी व इन कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिम्मेवार ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां, मास्टर धर्मबीर इन्सां, आशीष इन्सां, दर्शन इन्सां, कृष्ण इन्सां, संजय इन्सां, अमीर इन्सां, नन्दलाल इन्सां, चन्द्रभान इन्सां, रवि इन्सां, रामनिवास इन्सां, जिम्मेवार बहन मंजु इन्सां, रविंद्र इन्सां, चन्दन इन्सां आदि साध-संगत मौजूद रही। Naamcharcha
यह भी पढ़ें:– 33वें ‘याद-ए-मुर्शिद’ परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में आँखों की रोशनी पाकर खुशी से गद्गद् हुए बुजुर्ग!