कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस ने एक आरोपी को किसानों के नलकूपों से चोरी हुए विद्युत केबिल व अन्य सामान के साथ में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया है। विगत 7 नवंबर को क्षेत्र के गांव भूरा निवासी चिक्की व मदनपाल तथा गांव कंडेला निवासी मोहित ने कोतवाली पर अपने नलकूपों से स्टार्टर, विद्युत केबिल व तांबे की पत्ती आदि सामान चोरी होने का अभियोग दर्ज कराया था। Kairana News
शनिवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी किया हुआ 35 फीट लंबा विद्युत केबिल व घटना में प्रयुक्त हथौडा, प्लास व छैनी बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता इंतजार उर्फ सीटल निवासी ग्राम भूरा बताया है। गिरफ्तार आरोपी को चालान करके जेल भेज दिया गया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– आरटीए की लापरवाही: खारवन-जगाधरी रोड पर सैकड़ों की संख्या में दौड़ती है ओवरलोड मिटटी की ट्रैक्टर-ट्रालियां