खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सीनियर नेशनल रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि बैंगलोर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के पहलवानों ने तीन मैडल जीतकर प्रदेश, जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता पहलवानों में करण 77 किग्रा ने गोल्ड, अनिल 67 व आकाश पुनिया 72 ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। पदक विजेता पहलवानों का विद्यालय प्रांगण में डॉ शिवम शर्मा, रिजनल डायरेक्टर साई व सहायक निदेशक मीता भारद्वाज, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, साई अधिकारी बाबू राम एस एन डायेक्टर साई, अशोक कुमार, मेजर बलवंत सिंह सीनियर साई, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने स्वागत किया। Kharkhoda News
सभी ने विजेता पहलवानों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि तीनों ही पहलवान बहुत मेहनती व लगनशील है। इससे पहले भी ये नेशनल में पदक जीतकर प्रदेश व का नाम रोशन कर चुके हैं। इससे पहले करन ने 4 बार, अनिल 7 व आकाश 5 बार नेशनल में पदक प्राप्त कर चुके हैं। पदक विजेता पहलवानों ने बताया कि उन्होंने द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया कुश्ती कोच से कुश्ती के दाँव-पेंच सीखे हैं। उन्होंने आज जो भी सफलता प्राप्त की है अपने गुरु के मार्गदर्शन से प्राप्त की है। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में जारी है शीतलहर का प्रकोप