33वें ‘याद-ए-मुर्शिद’ परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में आँखों की रोशनी पाकर खुशी से गद्गद् हुए बुजुर्ग!

‘Yaad-e-Murshid’ Camp
33वें ‘याद-ए-मुर्शिद’ परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में आँखों की रोशनी पाकर खुशी से गद्गद् हुए बुजुर्ग! Photo: Sushil Kumar

11,500 मरीजों की हुई जांच, 210 नेत्र रोगियों की जिदंगी में आई नई रोशनी

33rd ‘Yaad-e-Murshid’ Free Eye Camp: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से सर्वधर्म संगम शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम डेरा सच्चा सौदा में अंधेरी ज़िंदगियों को रोशन करने का सिलसिला निरंतर जारी है। शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डिवेल्पमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित 33वेंं ‘याद-ए-मुर्शिद’ परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप के चौथे दिन रविवार को समाचार लिखे जाने तक 11,500 मरीजों की आँखों की जांच हो चुकी है तथा 210 चयनित मरीजों की आँखों के आप्रेशन हो चुके थे। ‘Yaad-e-Murshid’ Camp

छाया: सुशील कुमार

आँखों की रोशनी पाकर बुजुर्गों के चेहरों पर अद्भुत मुस्कान खिल उठी। वहीं मरीजों और उनके परिजनों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, डेरा सच्चा सौदा और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सेवादारों की दिल खोलकर प्रशंसा की। ‘Yaad-e-Murshid’ Camp

शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवल्पमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में कैंप आयोजित

बता दें कि परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में बीती 12 दिसंबर से आरंभ हुए चार दिवसीय कैंप में देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से पहुंचे नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम, डेरा सच्चा सौदा सरसा में मरीजों की जांच की जा रही है और ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों के ऑपरेशन शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटरों में किए जा रहे हैं। ‘Yaad-e-Murshid’ Camp

छाया: सुशील कुमार

ऑपरेशन के पश्चात मरीजों को अस्पताल के मेडिकल वार्ड में रखा जा रहा है जहां शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार भाई-बहन व पेरामेडिकल स्टॉफ के सदस्य मरीजों की सेवाश्रुषा में लगे हैं। रविवार को उन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिनके आप्रेशन बीती 12 दिसंबर को हुए थे। डिस्चार्ज हुए मरीजों को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्य रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड तक अपने साधनों से छोड़कर आ आए। डिस्चार्ज मरीजों को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के स्टाफ द्वारा दवाइयां तथा आॅप्रेशन के पश्चात आँखों की देखभाल संबंधित हिदायतें दी गई।

छाया: सुशील कुमार

पूज्य गुरु जी, डेरा सच्चा सौदा और सेवादारों का तहेदिल से किया शुक्रिया

वहीं ऑपरेशन के बाद अंधेरी जिंदगी में उजाला भरकर अपने घरों को लौट रहे लोगों के चेहरों पर अलग ही मुस्कान है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सेवाभावना तथा आई कैंप में मिली सुविधाओंं के लिए वे बार-बार डेरा सच्चा सौदा का आभार जता रहे थे तथा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद करते नहीं थक रहे थे।

गौरतलब है कि वर्ष 1992 से हर साल ‘याद-ए-मुर्शिद’ परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई चेकअप व ऑपरेशन शिविर लगाया जा रहा है। अब तक इस कैंप के माध्यम से 30 हजार से ज्यादा मरीजों के ऑपरेशन करके उनकी अंधेरी जिंदगियों में उजियारा किया जा चुका है। इसके अलावा लाखों लोग फ्री में जांच करवा कैंप का लाभ उठा चुके हैं। ‘Yaad-e-Murshid’ Camp

Inter-college Handball Competition: इंटर कॉलेज हैंडबाल में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की टीम बनी विजे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here