अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Bulandshahr News
Bulandshahr News: अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary: रविवार को अपना दल एस के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने सरदार बल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिमां पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांँजलि दी। सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर बुलन्दशहर के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल ने 500 से अधिक रियासतों को भारतीय संघ में मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वतंत्रता संग्राम में सरदार पटेल का दृढ़ संकल्प और नेतृत्व अद्वितीय था। पटेल की विरासत आज भी देश के लिए प्रेरणादायक है। अध्यक्ष ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने दृढ़ संकल्प, अडिग इच्छाशक्ति और नेतृत्व के प्रति सैद्धांतिक दृष्टिकोण के कारण ‘भारत के लौह पुरुष’ की उपाधि अर्जित की। Bulandshahr News

जिला अध्यक्ष ने कहा वल्लभभाई झावेरभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नडियाद गांव में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। कठोर परिश्रम, अनुशासन और आत्मनिर्भरता जैसे गुण, जो बाद में उनके नेतृत्व और सेवा के दृष्टिकोण को परिभाषित करते थे, उनके बचपन से ही दिखाई देने लगे थे। वल्लभभाई अपने पिता झावेरभाई पटेल से ही प्रेरित होकर देशभक्ति के जज्बे से लबालब हो गए। उनके पिता झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सेना में सेवा की थी। इन शुरुआती अनुभवों ने न्याय, सम्मान और लचीलापन के प्रति एक मजबूत प्रतिबद्धता को बढ़ावा दिया।

पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी तथा संचालन जिला महासचिव अब्दुल खालिक अंसारी ने किया बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी, जिला उपाध्यक्ष पुरूषोतम सैन, जिला महासचिव अब्दुल खालिक अंसारी, जिला उपाध्यक्ष हाजी सबील अंसारी, सदर विधान सभा अध्यक्ष आरिफ सैफी, हामिद अली सैफी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच,भगवत जाटव जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति मंच, ठाकुर अमित सिंह, जिला उपाध्यक्ष मोहित शर्मा, मोहम्मद साजिद, सतीश लोधी, हाजी नईम, आदि मुख्य रूप उपस्थित रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Road Accident News: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का 1.5 लाख तक का होगा नि:शुल्क ईलाज, एडीजीपी ने आदेश दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here