Railway Police: रेलवे पुलिस ने गुम हुआ बच्चा माता-पिता के सुपुर्द किया

Dhuri Railway Police
Railway Police: गुम हुए बच्चे को अभिभावकों के सुपुर्द करते रेलवे पुलिस धूरी के कर्मचारी।

धूरी (रवि गुरमा/सुरिंदर सिंह)। Dhuri Railway Police: गर्वनमेंट रेलवे पुलिस धूरी ने एक लापता बच्चे को उसके माता-पिता के पास सुरक्षित रूप से पहुंचाया। जीआरपी चौकी धूरी के इंचार्ज रणबीर सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर को एक 7-8 साल का बच्चा रेलवे प्लेटफॉर्म पर अकेला घूमते हुए पाया गया। ए.एस.आई. करमजीत सिंह ने बच्चे से उसके माता-पिता के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह सुनाम से धूरी आया है। उसने अपना नाम अंशु बताया। पुलिस ने बच्चे की पहचान कर उसके माता-पिता से संपर्क किया और बच्चे को आज उनके सुपुर्द कर दिया। इस पर बच्चे के माता-पिता ने रेलवे पुलिस का धन्यवाद किया। इस मौके पर मुंशी हरबंस सिंह और ए.एस.आई. चरणजीत सिंह भी उपस्थित थे। Dhuri Railway Police

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here