सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज स्तर की महिला एवं पुरुष वर्ग की हैंडबाल प्रतियोगिताओं (Inter-college Handball Competition) का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरविंद्र सिंह ने बताया कि राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सरसा के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. हरजिंद्र सिंह के संरक्षण व शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. बलदेव सिंह के संयोजन में आयोजित हुई इन प्रतियोगिताओं के अवसर पर महिला एवं पुरुष वर्ग के ट्रायल भी करवाए गए। Sirsa News
पुरुष वर्ग के ट्रायल में जीएनसी सरसा, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सरसा, जेसीडी मेमोरियल कॉलेज सरसा व महिला वर्ग में जीसीडब्ल्यू सरसा, जेसीडी मेमोरियल कॉलेज सरसा, सीआरडीएवी कॉलेज ऐलनाबाद, आईजी गवर्नमेंट कॉलेज टोहाना, शाह सतनाम जी गर्ल्ज कॉलेज सरसा व यूटीडी सीडीएलयू सरसा के हैंडबाल खिलाड़ियोंं ने भाग लिया। महिला वर्ग के ट्रायल के आधार पर नॉर्थ जोन की सुंदरनगर में होने वाली हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया गया।
डॉ. राकेश मडिया प्रतियोगिताओं के विशिष्ट अतिथि
कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. हरजिंद्र सिंह द्वारा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करने के उपरांत नॉक आउट के आधार पर आयोजित महिला वर्ग की इंटर कॉलेज हैंडबाल प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्ज कॉलेज सरसा, यूटीडी सीडीएलयू सरसा व आईजी गवर्नमेंट कॉलेज टोहाना की टीम ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया। इनके अलावा सीआरडीएवी कॉलेज ऐलनाबाद, जीएनसी सरसा, जेसीडी सरसा, एमएसएम कॉलेज बहबलपुर इत्यादि की टीमों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।
इन प्रतियोगिताओं के दौरान डॉ. राकेश मडिया विशिष्ट अतिथि थे। उनके साथ पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ. हरविंद्र सिंह, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र कुमार व मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. गुरनाम सिंह भी मौजूद थे। सीडीएलयू खेल परिषद की सचिव डॉ. सविता ढांडा, सह-सचिव हंसराम, प्रो. हरजिंद्र सिंह, डॉ. बलदेव सिंह, श्री गुरु हरी सिंह महाविद्यालय श्री जीवननगर के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. विकास मेहता, शारीरिक शिक्षा विभाग सीडीएलयू सरसा से डॉ. राकेश, शाह सतनाम जी कॉलेज से डॉ. हरचरण सिंह सिद्धू, जेसीडी सरसा से कुलदीप सिंह व आईजी गवर्नमेंट कॉलेज टोहाना के प्रशिक्षक ने खिलाडियों के चयन में चयनकर्ता की भूमिका का निर्वहन किया। Sirsa News
Bima Sakhi Yojana: अब आत्मनिर्भर बनेगी महिलाएं, हर माह मिलेंगे 7 हजार रुपये!