पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों की ली बैठक, दिए निर्देश

Sirsa News
Sirsa News: जिला के पुलिस अधिकारियां व थाना प्रभारियों की बैठक लेते एसपी।

अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में शनिवार को जिला के सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, सीआईए स्टाफ तथा एंटी नारकोटिक सेल की बैठक लेकर उनको कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों तथा विभिन्न सेल प्रभारियों को निर्देश दिए कि जिला पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में और तेजी लाएं और आमजन से मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसे। उन्होंने कहा कि नशे जैसी समाजिक बुराई को मिटाने के लिए लोगों का सहयोग लें और उन्हें नशे के खिलाफ अभियान में बढ़चढ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों व नशे में सजायाप्ता लोगों की प्रॉपर्टी का ब्यौरा जुटाएं और संबंधित विभाग से अनुमति लेकर नशे की काली कमाई से अर्जित की गई संपति को अटैच करवाएं। थाना प्रभारियों से कहा कि पीएम विंडो,सीएम विंडो व हरसमय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निश्चित समय अवधि में निपटारा कर सही समय पर जबाव भेजे तथा थाना में आए फरियादियों की फरियाद सुन कर शीघ्र अतिशीघ्र न्याय दिलवाए। Sirsa News

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें और अधिक से अधिक पुलिस चैकिंग व गश्त बढ़ाई जाए ताकि गृहभेदन व वाहन चोरी जैसी घटनाओं की पुनरावृति को रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि जिला सरसा की सीमाओं के साथ राजस्थान व पंजाब राज्य की सीमाएं लगती है इसलिए बोर्डर एरिया पर स्थापित किए गए नियमित नाकों के अलावा अन्य मार्गो पर भी औचक नाकाबंदी कर आने जाने वाले लोगों तथा वाहनों की बारीकी से चैकिंग करें तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा परंतु काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:– Heroin: सात करोड़ की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here