चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Police: प्रदेश में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्रयोग पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर से पत्र जारी किया गया है। पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा जारी किए गए पत्र में लिखा है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन डिवाइस के इस्तेमाल से कर्मचारियों का ध्यान भटकता है। इससे लोगों की सुरक्षा में खलल का खतरा होता है। पुलिस की छवि भी खराब होती है। जिसे देखते हुए ड्यूटी के दौरान मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक का फैसला लिया गया है। पुलिस कर्मचारी अपने नंबर की जानकारी यूनिट प्रभारी को देंगे। Chandigarh News
ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों का फोन जमा रहेगा। इसको रिकॉर्ड में भी रखा जाएगा। इस दौरान वह प्रभारी के नंबर से परिजनों से बात कर पाएंगे। पत्र में लिखा गया है कि सभी पुलिस थानों, चौकियों, लाइनों में ड्यूटी से पहले कर्मचारियों के फोनों को रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी। पुलिस दल का प्रभारी अपने अधीन तैनात सभी कर्मचारियों को अपना या कोई अन्य नंबर देगा। कर्मचारी इमरजेंसी पर प्रभारी की अनुमति से परिजनों को कॉल कर सकेगा। कर्मचारी को अगर प्रभारी डयूटी के दौरान मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस ले जाने की अनुमति देता है तो वह ये सुनिश्चित करेगा कि उसका प्रयोग उतना ही किया जाए जितना ड्यूटी के लिए जरूरी हो। पुलिसकर्मी ड्यूटी की जगह और मकसद आदि जैसी गोपनीय सूचना को सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेंगे। आधिकारिक संचार के लिए पुलिस विभाग के वायरलेस संचार नेटवर्क का उपयोग किया जाएगा। Chandigarh News
आमजन में छवि और बेहतर होगी | Chandigarh News
पानीपत डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि मुख्यालय से आदेश जारी हुए हैं। जिसे तत्काल प्रभाव से सभी पुलिस जवानों को बताने के साथ-साथ लागू कर दिया गया है। यह आदेश कुछ कैटेगरी की ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए है। इससे पुलिसकर्मी और सतर्कता व तत्परता के साथ ड्यूटी करेंगे। साथ ही आमजन में छवि और बेहतर होगी। आदेशों में स्पष्ट है कि पुलिसकर्मी को फोन रखने और न रखने के लिए किन किन बिंदुओं का ध्यान रखना होगा।
यह भी पढ़ें:– गला घोंटकर पत्नी-बेटे की हत्या करने के बाद खुद किया सुसाइड