Greater Noida: बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली पति की लाश, पत्नी फरार

Greater Noida News
Greater Noida: बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली पति की लाश, पत्नी फरार

ग्रेटर नोएडा, (एजेंसी)। ग्रेटर नोएडा के थाना कासना इलाके में पुलिस को बंद कमरे में एक युवक का शव मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पता चला है कि युवक 5-6 सालों से अपनी पत्नी के साथ इस मकान में रह रहा था और जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उसकी पत्नी वहां से नदारद मिली और उसकी पत्नी का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। Greater Noida News

कासना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर को थाना कासना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिरसा में किराए के मकान में एक व्यक्ति के मृत मिलने की सूचना प्राप्त हुई। थाना कासना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतक का नाम बनी सिंह, निवासी बुलन्दशहर है। पुलिस ने जब घर के मकान मालिक ने पूछताछ की तो उसने बताया कि बनी सिंह अपनी पत्नी के साथ यहां पिछले 5-6 दिन से रह रहा था। पुलिस को मौके पर बनी सिंह की पत्नी नहीं मिली, जिसकी तलाश की जा रही है। बनी सिंह की पत्नी का मोबाइल भी बंद है।

पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों से आसपास के लोगों से भी पूछताछ की तो पता चला कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इन सभी पहलुओं की गहनता से जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। जिसमें उसकी पत्नी आते या जाते दिखाई दी हो। Greater Noida News

Ghaziabad Fire News: झुग्गियों में भीषण आग का तांडव, ब्लास्ट पे ब्लास्ट हुए कई सिलेंडर! मचा हाहाकार!…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here