Suchir Balaji Died: ‘ओपनएआई’ के कई खुलासे करने वाले सुचिर बालाजी की अमेरिकी अपार्टमेंट में मौत!

Suchir Balaji News
Suchir Balaji Died: 'ओपनएआई' के कई खुलासे करने वाले सुचिर बालाजी की अमेरिकी अपार्टमेंट में मौत!

Open-AI News: सैन फ्रांसिस्को, (एजेंसी)। ओपन-एआई (Open-AI) के संबंध में कई महत्वपूर्ण खुलासे करने वाले ओपन-एआई के पूर्व कर्मचारी सुचिर बालाजी अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए हैं। सैन जोस मर्करी की रिपोर्ट के अनुसार, बालाजी उनके बुकानन स्ट्रीट अपार्टमेंट के अंदर मृत पाए गए, जिसकी पुष्टि सैन फ्रांसिस्को पुलिस और मुख्य चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय ने की है। Suchir Balaji News

Farmers News Update Today: किसान आंदोलन के मद्देनजर सरकार का बड़ा एक्शन! इंटरनेट बंद!

रिपोर्ट में चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय ने मृत्यु के तरीके को आत्महत्या माना और पुलिस अधिकारियों ने इस सप्ताह कहा कि ‘वर्तमान में, किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं है।’ एक प्रवक्ता के हवाले से मुख्य चिकित्सा परीक्षक कार्यालय (ओसीएमई) ने मृतक की पहचान सैन फ्रांसिस्को निवासी 26 वर्षीय सुचिर बालाजी के रूप में की है। उनकी मौत को आत्महत्या माना गया है। प्रवक्ता ने कहा कि ओसीएमई ने परिजनों को सूचित कर दिया है और इस समय प्रकाशन के लिए कोई और टिप्पणी या रिपोर्ट नहीं है।

वर्णनीय है कि सुचिर बालाजी लगभग 4 साल तक ‘ओपनएआई’ में काम कर चुके हैं। इस दौरान उन्हें यह महसूस हुआ कि ओपनएआई की ये तकनीक समाज को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचाएगी। इस बात का खुलासा उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स में किया था। इस संबंध में ‘ओपनएआई’ प्रवक्ता ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत ही दुखद समाचार है और हम हम स्तब्ध हैं लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। Suchir Balaji News

Allu Arjun News: जेल से बाहर आए साउथ के हीरो अल्लू! पीड़ित परिवार के लिए कही ये बड़ी बात!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here