Farmers Protest News Update: चंडीगढ़, (एजेंसी)। किसानों द्वारा दिल्ली मार्च के ऐलान के बाद आज अंबाला जिले के कुछ हिस्सों में 14 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक इंटरनेट उपयोग पर पाबंदी रहेगी। हरियाणा सरकार के गृह विभाग द्वारा दूरसंचार अधिनियम, 2023 और दूरसंचार (सेवाओं का अस्थायी निलंबन) नियम, 2024 के तहत यह आदेश जारी किए गए हैं। Farmers News Update Today
गृह विभाग द्वारा जारी इन आदेशों का उद्देश्य शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना और इंटरनेट के दुरुपयोग से फैलने वाली अफवाहों को रोकना बताया गया है। उल्लेखनीय है कि पंजाब- हरियाणा बॉर्डर पर बीते 10 महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसान दिल्ली कूच की तैयारी में हैं। 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर बढ़ सकता है। इसी के मद्देनजर हरियाणा में 14 दिसंबर (06:00 बजे) से 17 दिसंबर (23:59 बजे) तक अंबाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई हैं। Farmers Protest Update Today
इन-इन क्षेत्रों में बंद रहेंगी सेवाएं! | Farmers News Update Today
प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मो के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है। आदेश के मुताबिक आंदोलनकारियों और प्रदर्शनकारियों की भीड़ कभी कभी हिंसक हो जाती है, जिससे आगजनी या बर्बरता और अन्य प्रकार की हिंसक गतिविधियों की आशंका रहती है और सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।
इंटरनेट पाबंदी के ये आदेश अंबाला अधिकार क्षेत्र में आने वाले विभिन्न गांवों जैसे-ढंग डेयरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, छोटी घेल, लरसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जारी किए गए हैं। Farmers News Update Today
Kisan Andolan New Update: किसान आंदोलन को लेकर आई बड़ी अपडेट! सुप्रीम कोर्ट ने जारी किये ये निर्देश!