RPSC Exam: इस साल सर्दियों की छुट्टियों में ड्यूटी पर रहेंगे शिक्षक, 4 दिन चलेगी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा

RBSE Ajmer
RBSE Ajmer: ईडब्ल्यूएस श्रेणी की प्रतिभाओं को महज 100 रुपए की छात्रवृत्ति! ऑनलाइन मांगे आवेदन

347 पदों के लिए 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी मैदान में

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज़)। RPSC Senior Teacher Recruitment Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए 28 से 31 दिसंबर तक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आयोग तथा जिला प्रशासन स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जिसके तहत गंगानगर और अनूपगढ़ जिले के अभ्यर्थी गंगानगर जिला मुख्यालय पर पेपर देंगे। बता दें कि 347 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों के बैठने की संभावना है।

इसमें सबसे ज्यादा पद 79 पद संस्कृत जबकि सबसे कम 39 पद हिंदी विषय के हैं। आरपीएसई द्वारा इस का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा। पहली पारी का समय सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे जबकि दूसरी पारी का समय दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तकरहेगा। इसमें सामान्य अध्ययन की परीक्षा के लिए दो घंटे का समय मिलेगा।

25 दिसम्बर से शुरू होंगे शीतकालीन अवकाश | Sri Ganganagar News

इस परीक्षा का आयोजन शीतकालीन अवकाश के दिनों में किया जा रहा है। ऐसे में शिक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देनी होगी। जिससे ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को सर्दियों की छुट्टियों का लाभ नहीं मिलेगा। दअरसल राज्य के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से शुरू होकर 5 जनवरी तक चलेंगे। पुन: स्कूल 6 जनवरी से शुरू होंगे।

जिले में पेपर देंगे 36 हजार+ अभ्यर्थी

गंगानगर जिला मुख्यालय पर 7 पारियों में कुल 36857 अभ्यर्थी 28 से 31 दिसंबर तक सुबह व शाम दो पारियों में परीक्षा देंगे। 28 दिसंबर को सुबह की पारी में सामाजिक अध्ययन लिए 7440 व शाम में हिंदी के लिए 4975 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 29 दिसंबर को सुबह जीके के लिए 17137 जबकि शाम को विज्ञान के लिए 2030 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। 30 दिसंबर को सुबह गणित के लिए 2330 तथा शाम को संस्कृत में 397 तथा 31 दिसंबर को एक ही पारी में अंग्रेजी विषय के लिए 2548 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

छ: विषयों के लिए होगी परीक्षा | Sri Ganganagar News

  • कुल पद=347
  • संस्कृत=79
  • हिंदी=39
  • अंग्रेजी=49
  • सामाजिक विज्ञान=65
  • गणित=68
  • विज्ञान=47

टॉपिक एक्सपर्ट

“जिला मुख्यालय स्तर पर विगत 3 माह में 3 परीक्षाओं का आयोजन किया गया है,जिनमें 30 केंद्र अधिकतम थे। आरपीएसई की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर 44 केंद्र प्रस्तावित हैं। जिसके अनुसार 17 हजार अभ्यर्थियों के लिए करीबन 1800 वीक्षक नियुक्त होंगे। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निजी परीक्षा केंद्रों पर 75 फीसदी स्टॉफ सरकारी शिक्षकों को नियुक्त किया जाता है। जिसके चलते 25 सौ से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी शीतकालीन अवकाश में ड्यूटी देंगे।”
                                                              -भूपेश शर्मा, सहसमन्वयक, जिला परीक्षा प्रकोष्ठ, श्रीगंगानगर