कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में कैथल पहुंचे मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने विपक्ष पर जुबानी हमला बोला है। बैठक में बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि अब विपक्ष बौखला गया है। इसलिए ही विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। कहा कि इस समय विपक्ष विपक्ष की भूमिका में नहीं दिखाई दे रहा है। Kaithal News
लोकसभा व राज्यसभा में गांधी परिवार अपने ऊपर आई बात को टालने के लिए ऐसी आवाज उठा रहा है। इससे पहले विपक्ष ने कभी भी ऐसी आवाज नहीं उठाई थी। वहीं, भूपेंद्र हुड्डा पर बोले कि पिता-पुत्र अब अगले पांच साल तक चुनाव की तैयारी करें। कहा कि बैठक में सभी अधिकारियों को जनता की सभी शिकायतों का निवारण करने के आदेश दिए हैं। उन्हें कहा कि वे शिकायत आने के बाद कोशिश करें कि कम से कम समय में आमजन की शिकायतों का समय पर निपटारा हो पाए। Kaithal News
बिजली निगम की कार्यप्रणाली पर कहा कि बैठक लेकर निगम के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनता को किसी भी प्रकार से बिजली से संबंधित कोई परेशानी न हो। हाइटेंशन तार की समस्या पर कहा कि इस समस्या पर लगातार फीडबैक अधिकारियों से लिया जा रहा है। यदि किसी प्रकार से कोई परेशानी है तो उस पर आला अधिकारियों से चर्चा की जाए, ताकि उसका बीच का रास्ता निकाला जाए। किसान आंदोलन पर मंत्री ने कहा कि किसानों से बातचीत को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी की ओर से ही लगातार किसानों से बातचीत की जाती है। परंतु यह क्या बातचीत होती है, इसे कोर्ट के आदेशों के तहत सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– चुनाव पर्यवेक्षक ने चुनाव व्यवस्थाओं का लिया जायजा