चुनाव पर्यवेक्षक ने चुनाव व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Jalandhar News
Jalandhar News: चुनाव पर्यवेक्षक ने चुनाव व्यवस्थाओं का लिया जायजा

139 वार्डों के लिए 698 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन-पत्र | Jalandhar News

जालंधर (सच कहूँ न्यूज) Jalandhar News: पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जिला जालंधर में नगर निगम, नगर परिषदों और नगर पंचायत चुनावों के लिए चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में तैनात हरप्रीत सिंह सूदन ने शुक्रवार को जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और चुनाव के लिये किये गये प्रबंधों की समीक्षा की।

चुनाव पर्यवेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ हिमांशु अग्रवाल के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुये इन चुनावों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया और कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निदेर्शों एवं नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिये। उन्होंने मतदान केंद्रों, चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण, डिस्पैच एवं संग्रहण केंद्र, मतदान के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखने, बल की तैनाती समेत अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। सूदन ने आवश्यक तकनीकी सहायता पर भी जोर दिया, ताकि मतदान प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से संपन्न हो सके। Jalandhar News

उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक पूरी तरह सतर्क और तैयार रहने को कहा। चुनाव पर्यवेक्षक ने जिले में नामांकन पत्र दाखिल करने और शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन पत्रों की जांच करने के लिये जिला प्रशासन के अधिकारियों की भी सराहना की। नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिये जिले के 139 वार्डों के लिए 698 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे है। नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को होगी, 14 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। इक्कीस दिसंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी।

यह भी पढ़ें:– Bribe Case: 1500 रु. रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी नामजद