छात्रों में मोहम्मद दानिश व छात्राओं में किरण रही चैंपियन

Kairana News
Kairana News: छात्रों में मोहम्मद दानिश व छात्राओं में किरण रही चैंपियन

कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह | Kairana News

  • प्रतियोगिता में अमन कुमार व काजल साबित हुए सबसे तेज धावक

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: शुक्रवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हो गया। क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. योगेंद्रपाल सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान छात्र वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बीए प्रथम सेमेस्टर के अमन कुमार प्रथम रहे, जबकि छात्रा वर्ग में बीए पंचम सेमेस्टर की काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। Kairana News

200 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में मोहम्मद दानिश तथा छात्रा वर्ग में काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में अमन कुमार तथा छात्रा वर्ग में काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में सचिन कालखंडे व छात्रा वर्ग में उना रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः अमन कुमार, मोहम्मद दानिश एवं सचिन कालखंडे ने प्राप्त किया। ऊंची कूद में छात्र वर्ग में प्रियांशु वर्मा तथा छात्रा वर्ग में किरण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में छात्रों में अक्षय चौहान तथा छात्राओं में किरण प्रथम रहे। Kairana News

गोला प्रक्षेपण में छात्र वर्ग में मोहम्मद दानिश तथा छात्रा वर्ग में जकिरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिसकस प्रक्षेपण में भी मोहम्मद दानिश व जकिरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाला प्रक्षेपण में छात्र वर्ग में अमजद खान तथा छात्रा वर्ग में मुस्कान प्रथम रहे। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में मोहम्मद दानिश तथा छात्रा वर्ग में किरण को चैंपियन घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय बाबू शर्मा ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स डे पर बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाया टैलेंट