कई फाइलें अभी भी अथॉरिटी के पास विचारधीन: एसएसपी
फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। Faridkot News: फरीदकोट जिला पुलिस ने एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। वीरवार को फरीदकोट पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 9 मामलों में नशा तस्करों की कुल 91,67,822 रूपए की संपत्ति जब्त की है। Faridkot News
एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि थाना सदर फरीदकोट और थाना जैतो से संबंधित नशा तस्करी के 3 मामलों में तस्करों की संपत्ति को जब्त की है, जिसकी कीमत 10,99,097 रुपए है। जिला पुलिस द्वारा एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय टीम बनाकर पिछले कुछ वर्षों के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों की समीक्षा की गई और वर्ष 2018 के एक मामले में नशा तस्कर की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई है।
एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और उनकी संपत्ति जब्त करने का काम तेज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी नशा तस्करी के कई मामलों में आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की फाइलें प्रक्रिया में है और दिल्ली में संबंधित विभाग के पास विचाराधीन है। उनकी भी मंजूरी मिलते ही पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
4 माह में 88 केस दर्ज कर 120 आरोपी किए गिरफ्तार | Faridkot News
एसएसपी ने बताया कि पिछले 4 माह के दौरान फरीदकोट पुलिस ने नशा तस्करी के 88 केस दर्ज करके 120 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे भारी मात्रा में नशीली गोलियां, अफीम, हेरोइन, गांजा समेत अन्य मादक पदार्थ बरामद किए है।
यह भी पढ़ें:– कैराना सीएचसी के औचक निरीक्षण पर पहुंचे संयुक्त निदेशक