कहा, सड़क सुरक्षा फोर्स के प्रयासों से साल भर में मृत्यु दर 47 प्रतिशत घटी
- नितिन गडकरी ने पंजाब सरकार के प्रयासों को सराहा | Barnala News
बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। लोकसभा सदस्य संगरूर गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) ने सड़क हादसों का मुद्दा संसद में उठाया। उन्होंने सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सवाल किया कि क्या हमारे देश में भी जापान, स्वीडन, आॅस्ट्रेलिया जैसे देशों की तरह सरकार ने ‘जीरो सड़क हादसे’ के लिए कोई समय सीमा निर्धारित की है। Barnala News
इस मौके पर उन्होंने बताया कि पंजाब में पिछले एक साल में राज्य सरकार के प्रयासों से सड़क सुरक्षा फोर्स के कारण सड़क हादसों में मौत की दर 47 प्रतिशत घटी है। इस फोर्स में 1600 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं और हर 30 किलोमीटर की दूरी पर सड़क सुरक्षा फोर्स की गाड़ी लगाई गई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सवाल किया कि क्या केंद्रीय सरकार भी इस तरह की फोर्स का गठन करेगी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने पंजाब सरकार के प्रयासों की सराहना की। Barnala News
इस मौके पर सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि देश भर में राष्ट्रीय राजमार्ग का जाल बिछाया गया है, जहां वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने कहा था कि हर साल देश में लगभग दो लाख लोग केवल सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं और पिछले 10 सालों में 15 लाख कीमती जिंदगियां सड़क हादसों में गई हैं। उन्होंने केंद्रीय सरकार से सवाल किया कि क्या पंजाब सरकार की तरह केंद्र सरकार भी कोई फोर्स गठित करेगी या ‘जीरो सड़क हादसे’ के लिए कोई समय सीमा तय करेगी। Barnala News
यह भी पढ़ें:– Crime News: जबरदस्ती जमीन का बयाना लिखवाकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफतार