एक आरोपी को पहले किया जा चुका है गिरफतार | Jind News
जींद (सच कहूं न्यूज)। Jind Crime News: थाना शहर सफीदों में अक्टूबर माह एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमें आरोपियों ने पहले दुकान में आग लगाई। पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझा दी। उसके बाद फिर से आरोपियों ने दोबारा तेल छिडकर दुकान में आग लगा दी व दुकानदार को भी जान से मारने की नियत से जलती हुई आग में फेंक दिया। इसी मामले में जांच के दौरान एक आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। पकडे गए आरोपी की पहचान सागर उर्फ गोलू वार्ड नम्बर 7 सफीदों के रूप में हुई है। इसी मामले में एक आरोपी आशुतोष वासी सफीदों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। Jind News
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते बुक डिपो में आग लगाई थी व उसी के चलते दुकान मालिक को भी आग में फेंक दिया था। जिससे उसके हाथ पैर जल गए। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है।
यह था मामला | Jind News
बुक डिपो के मालिक सुरेश कुमार ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह 2 दिसम्बर को अपनी दुकान को लगभग 8 बजे बंद करके ताला लगाकर अपने घर चला गया। सुबह करीब 3 बजे चौकीदार का फोन आया कि आपकी दुकान में आग लगी है। उसने पहुंचकर देखा कि दुकान जल रही थी। फायर ब्रिगेड व डायल 112 को फोन करके मौके पर बुलाया गया व आग पर काबू पाया गया। पुलिस व फायर बिग्रेड चली गई थी। उसके 15-20 मिनट बाद वहां पर दो लड़के एक मोटरसाइकिल पर आए। एक के हाथ में दो लीटर की बोतल में पेट्रोल लिए हुए थे व दूसरा मोटरसाईकिल चला रहा था।
तभी उन्होंने दुकान में पेट्रोल डालकर दोबारा आग लगा दी जब उसने उनको ऐसा करने से रोकना चाहा तो उन्होंने उसके ऊपर भी उठाकर दुकान के अंदर मारने के मकसद से फेंक दिया जिससे उसके हाथ व पैर जल गए। पुलिस ने जांच के दौरान एक आरोपी आशुतोष को पहले गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था इसके बाद इसी मामले में पुलिस ने दुसरे आरोपी सागर उर्फ गोलू वार्ड नम्बर 7 सफीदों को भी गिरफ्तार कर लिया है। Jind News
यह भी पढ़ें:– अरूणाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओजिंग तेसिंग ने किया प्रताप स्कूल का दौरा