उनके इस कार्य की चहुँ और हो रही प्रशंसा | Honesty
- राजेंद्र मोल्ड व अन्य समाजसेवियों ने रिंकू को किया सम्मानित
उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Uklana News: आजकल जहां कलयुग के जमाने में भ्रष्टाचार, चोरी, लूटपाट की खबरों से अखबार भरे रहते है। ईमानदारी की मिसाल कहीं-कहीं देखने को मिलती है। लेकिन डेरा सच्चा सौदा में मानवता भलाई के कार्यों की रफ़्तार कभी धीमी नहीं हुई। ईमानदारी की मिसाल डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों में अक्सर देखने को मिलती रहती है। ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया है उकलाना निवासी रिंकू इन्सां का। ड्राइक्लीन का काम कर रहे रिंकू इन्सां पुत्र गुलाब राय (धोबी) ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए 22 हजार की राशि उसके असली मालिक राजेंद्र मोल्ड को वापसी लोट दी। जिसकी हर जगह प्रशंसा हो रही हैं। Honesty
नीलम इन्सां टेलर उकलाना ने जानकारी देते हुए बताया की राजेंद्र मोल्ड ने अपनी जैकट को ड्राइक्लीन करवाने के लिए रिंकू को दी थी लेकिन गलती से लगभग 22 हजार रुपए उसमें रह गए थे जिसका राजेंद्र मोल्ड को भी पता नहीं था। रिंकू ने ईमानदारी दिखाते हुए ये राशि तुरन्त राजेंद्र मोल्ड को वापिस करके ईमानदारी का एक उदाहरण पेश किया है जिसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है। इतना ही नहीं उनके द्वारा किए गए ईमानदारी से भरे कार्य से प्रेरित होकर राजेंद्र मोल्ड,डॉ. संपत बंसल व आनंद जैन ने रिंकू की ईमानदारी से खुश हो कर उसे सम्मानित भी किया हैं। Honesty
यह भी पढ़ें:– Railway News: हिसार-सरसा तक हो सकता है कालिंदी एक्सप्रेस का विस्तार, बीकानेर डिवीजन ने मांगी रिपोर्ट