खरखौदा (सच कहूँ/ हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: अरूणाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओजिंग तेसिंग ने प्रताप स्कूल का दौरा किया। विद्यालय प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व कानूनी सलाहकार विपुल दहिया ने बुके भेंट कर स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने प्रताप स्कूल शैक्षिक और खेल गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण आँचल में शिक्षा और खेलों का ऐसा अद्भुत संगम उन्होंने पहली बार देखा। विद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 236 व राष्ट्रीय स्तर पर 1878 पदक जीतना अपने आप में प्रशंसनीय है। Kharkhoda News
उन्होंने कहा हम भी अरूणाचल प्रदेश में यहाँ के शिक्षा और खेल के मॉडल को अपनाकर शिक्षा और खेलों की गुणवत्ता को बढाँएगे। उन्होंने विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और प्रशिक्षकों से मुलाकात की और स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित वातावरण छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों व खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आप अनुशासन, धैर्य व निरंतर अभ्यास से अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति ने कैबिनेट मंत्री ओजिंग तेसिंग को स्मृति चिह्न व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Railway News: हिसार-सरसा तक हो सकता है कालिंदी एक्सप्रेस का विस्तार, बीकानेर डिवीजन ने मांगी रिपोर्ट