पिहोवा (सच कहूँ/जसविंद्र सिंह)। Pehowa News: श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर अरूणाय की ओर से प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के लिए भंडारा सामग्री के ट्रक को रवाना किया गया। मंदिर के महंत विश्वनाथ गिरी ने खाद्य सामग्री की खेप को रवाना करने के बाद बताया कि प्रयागराज इलाहाबाद में दो जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश से संत महात्मा सन्यासी संगम में स्नान के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि होने वाले महाकुंभ में अबकी बार लाखों की संख्या में विभिन्न अखाड़ों के संत महात्मा व श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। Kurukshetra
उन्होंने बताया कि कुंभ मेले का धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व है। पवित्र नदियों के संगम पर स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है कुंभ मेला हर तीन साल में हरिद्वार, उज्जैन, प्रयागराज, और नासिक में होता है। 12 साल में जो कुंभ होता है और इसे पूर्ण कुंभ कहा जाता है। मंदिर सेवादल के प्रबंधक भूषण गौतम ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि तक कुंभ मेला होगा। जिसमें चार शाही स्नान होंगे। इसमें अखाड़ों के साधु संत विशेष रूप से नागा साधु संगम में स्नान करते हैं। इस मौके पर स्वामी आत्मानंद गिरि, पंडित सतीश शर्मा, केशव गौतम, पंडित पोलू, पंडित गंगोत्री, मनीष व मोंटू शर्मा सहित श्रद्धालु मौजूद रहे। Kurukshetra
यह भी पढ़ें:– Railway News: हिसार-सरसा तक हो सकता है कालिंदी एक्सप्रेस का विस्तार, बीकानेर डिवीजन ने मांगी रिपोर्ट