33वां याद ए मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप शुरु
- कैंप में पहले दिन 3 हजार से अधिक मरीजों की हुई नेत्र जांच
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। 33rd Yaad-e-Murshid Free Eye Camp: महान समाज सुधारक एवं सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से वीरवार को पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में 33वां ‘याद-ए-मुर्शिद’ परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप शुरू हुआ। शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम डेरा सच्चा सौदा सरसा में शेड के नीचे आदरणीय बहन हनीप्रीत जी इन्सां, डेरा सच्चा सौदा के चेयरमैन डॉ. पीआर नैन इन्सां सहित अन्य प्रबंधकीय कमेटी के सदस्यों, कैंप में सेवाएं देने पहुंचे चिकित्सकों व साध-संगत ने अरदास का शब्द बोलकर व ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पवित्र इलाही नारा बोलकर इस विशाल नेत्र जांच शिविर की विधिवत शुरूआत की।
अरदास के पश्चात शेड के नीचे महिलाओं व पुरुषों के लिए बनाए गए अलग-अलग कैबिनों में देश के प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों के आँखों की जांच शुरू की। कैंप में सफेद मोतियां, काला मोतिया, पर्दे की जांच सहित आँखों की अन्य बीमारी संबंधी जांच की गई। कैंप में पहले दिन तक 3 हजार से अधिक मरीजों के आँखों की जांच की जा चुकी है। विशाल नेत्र जांच शिविर में मरीजों को चश्में और दवाइयां भी नि:शुल्क दी जा रही हैं। शुक्रवार 13 दिसंबर से शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के आधुनिक आॅपरेशन थिएटर में चयनित मरीजों के आॅपरेशन शुरू होंगे।
शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञा डॉ. मोनिका गर्ग इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा पिछले 32 साल से लगातार जरूरतमंद मरीजों की बेनूर आँखों में रोशनी भरने का कार्य किया जा रहा है। यह 33वां कैंप है, जिसमें अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों के नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे है। कैंप में चयनित मरीजों के सफेद मोतिया सहित अन्य आॅप्रेशन किए जाएंगे। कैंप में शुगर के मरीज भी आते हैं, उनका पर्दा भी चैक किया जाता है। इसके अलावा कैंप में नजर की कमजोरी यानि चश्मे की जांच के लिए भी बच्चों सहित अन्य मरीज आते हैं, जिनकी मशीनों के माध्यम से सही जांच की जाती है। वहीं कैंप में सेवाएं देने पहुंचे पंजाब मेडिकल कॉलेज से डॉ. मोहित घई यहां मरीजों को दी जा रही सेवाओं से खासा प्रभावित हुए। 33rd Yaad-e-Murshid Free Eye Camp
उन्होंने कहा कि यहां का जो इको सिस्टम है, वह बहुत बड़ा सैटअप है। इसलिए यहां एक साथ इतने बड़े स्तर पर मरीजों के आॅप्रेशन हो रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता एडवोकेट संपूर्ण सिंह इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा 167 मानव हित के कार्य कर रहा है। इन्हीं कार्यों के तहत हर साल की तरह इस बार भी परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में चार दिवसीय विशाल नेत्र जांच व आॅप्रेशन शिविर लगाया गया है।
जिसमें मरीजों की जांच के साथ-साथ चयनित मरीजों के आॅप्रेशन भी फ्री में किए जा रहे हैं। मरीजों के खाने-पीने की सुविधा भी नि:शुल्क दी जा रही है। कैंप में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पिछले दो दिन से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सैकड़ों सेवादारों ने ड्यूटियां संभाली हुई हैं। सेवादार मरीजों के खाने-पीने, चारपाई, बिस्तरे, मरीजों को लेकर आने और जाने का प्रबंध करना, दवाइयां देना सहित अन्य सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने में सेवादार जुटे हुए हैं।
इन मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सक दे रहे सेवाएं
शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन सरसा की ओर से आयोजित इस कैंप में एफएच मेडिकल कॉलेज आगरा, पंजाब इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज जलंधर, रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली, रामा मेडिकल कॉलेज हापुड़, सुधा मेडिकल कॉलेज कोटा, स्कूल आॅफ मेडिकल कॉलेज नोएडा, ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज देहरादून, सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ, तीर्थकर मेडिकल कॉलेज मुरादाबाद, एसआरएस मेडिकल कॉलेज आगरा, आदेश मेडिकल कॉलेज बठिंडा, केरियर मेडिकल कॉलेज लखनऊ व शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल सरसा, शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्री गुरुसर मोडिया सहित अन्य अस्पतालों से नेत्र रोग व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। वहीं कैंप में आॅप्रेशन के लिए चयनित होने वाले मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी सहित अन्य सभी प्रकार की मेडिकल जांच भी फ्री में की जा रही है।
32 साल से लग रहा कैंप | 33rd Yaad-e-Murshid Free Eye Camp
पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज 13 दिसंबर 1991 को चोला बदलकर अनामी जा समाए। उनकी पावन स्मृति में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा द्वारा साल 1992 से हर साल याद-ए-मुर्शिद फ्री आई चेकअप व आॅप्रेशन शिविर लगाया जा रहा है। अब तक इस कैंप के माध्यम से 30 हजार मरीजों के आॅपरेशन करके उनकी अंधेरी जिंदगियों में उजियारा किया जा चुका है। इसके अलावा लाखों लोग फ्री में जांच करवा कैंप का लाभ उठा चुके हैं।