Delhi Election 2024: नई दिल्ली, (एजेंसी)। दिल्ली में विधानसभा चुनाव चरम पर हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां भी लोक-लुभावनी घोषणाएं करके वोटरों को लुभा रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए आम आदमी पार्टी ने भी अब अपनी घोषणाओं का पिटारा जनता के लिए खोल दिया है।
चुनाव के बाद 2,100 रुपये करने का वादा \ Aap Delhi News
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Latest News) ने ऑटो चालकों के बाद अब दिल्ली की महिलाओं को लुभाने की कोशिश की है और इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें महिलाओं के लिए गुरुवार से ही हर महीने उनके अकाउंट में 1,000 भेजने का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने इस 1,000 को चुनाव के बाद 2,100 रुपये करने का वादा भी महिलाओं से किया है। Aap Delhi News
इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं दिल्ली के लोगोंं के लिए दो बड़ी घोषणाएं करने आया हूं और ये दोनों घोषणाएं दिल्ली की महिलाओं के लिए हैं। मैंने वादा किया था कि महिलाओं के अकाउंट में 1 हजार रुपये डाले जाएंगे। आज आतिशी के नेतृत्व में ये फैसला कैबिनेट में पास हो चुका है। ये योजना दिल्ली में लागू हो चुकी है। Aap Delhi News
नशा मुक्ति केंद्र में चले चाकू, एक लड़के ने दूसरे को उतारा मौत के घाट