ED Panipat News: पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर का बेटा फंसा ईडी के शिकंजे में!

Panipat News
ED Panipat News: पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर का बेटा फंसा ईडी के शिकंजे में!

ED Panipat News: पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। बुधवार को ईडी ने समालखा के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे सिकंदर सिंह के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत दायर अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लिया है। ईडी ने डीएस होम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में बीती 26 जून को ईडी, गुरुग्राम जोनल कार्यालय ने विशेष न्यायालय, गुरुग्राम में पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे सिकंदर सिंह, माहिरा इंफाटेक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। Panipat News

मकान उपलब्ध कराने के वादे पर लोगों से लगभग 616.41 करोड़ लिए

शिकायत में ईडी ने बताया कि माहिरा इंफैटेक प्राइवेट लिमिटेड, सीजर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड और माहिरा बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड ने किफायती आवास योजना के तहत हजारों घर खरीदारों से गुरुग्राम के सेक्टर 68, सेक्टर 103 और सेक्टर 104 में मकान उपलब्ध कराने के वादे पर लगभग 616.41 करोड़ रुपए लोगों से लिए थे, लेकिन मकान नहीं दिए। सबसे अहम बात यह है कि घर खरीदारों से एकत्र किए गए धन को अपने निजी लाभ में खर्च किया गया।

इस मामले में ईडी 36.52 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है। छौक्कर और उसके छोटे बेटे विकास को फरार घोषित किया गया है। ईडी की जांच में सामने आया कि कंपनी ने फर्जी निर्माण व्यय बुक करके और आभूषण खरीदने, शादी की लागत जैसे असंबंधित व्यक्तिगत खर्च करके घर खरीदारों के पैसे हड़पे हैं। इससे पहले, 25 जुलाई, 2023 को विभिन्न कंपनी से जुड़े आॅफिस और घरों में रेड की गई थी, जिसमें कई जरूरी दस्तावेज जब्त किए गए थे। वहीं सिकंदर छौक्कर, उसके दोस्त तथा तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक महीने पहले रोहतक के पीजीआईएमएस थाने में मामला दर्ज हुआ था, आरोप है कि रोहतक पीजीआई में एडमिट होने के बावजूद पुलिस की सह पर दोस्त संग बाहर घूमने का है। Panipat News

NIA Raids: हरियाणा-पंजाब में एनआईए टीम की बड़ी कार्रवाई! गैंगस्टर व आतंकियों के खंगाले ठिकाने!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here