Haryana Road News: हरियाणा के इस जिले में 5 करोड़ की लागत से बनेंगी तीन नई सड़कें, जानें कहां-कहां गुजरेंगी ये नई सड़कें …

Haryana Road News
Haryana Road News: हरियाणा के इस जिले में 5 करोड़ की लागत से बनेंगी तीन नई सड़कें, जानें कहां-कहां गुजरेंगी ये नई सड़कें ...

Haryana Road News: घरौंडा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के विधानसभा स्पीकर एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा में करीब पांच करोड़ की लागत से बनने वाले तीन प्रमुख रास्तों का शिलान्यास किया। जिसमें फुरलक रोड से हसनपुर सीमा तक लगभग 2 करोड़ 47 लाख रुपए, खूनी पूल में मलिकपुर रोड तक 6 लाख व शमशान घाट से डिंगर माजरा गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर 1 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च होंगे। कल्याण ने कहा कि ऐसे बहुत से विकास कार्य पाइप लाइन में है और काफी कार्यों की प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्वीकृत दी हुई। वे विकास कार्य आने वाले समय में शुरू होंगे।

Haryana Railway News: खुशखबरी, हरियाणा के इस शहर की हो गई चांदी, रेलवे विभाग ने कर दिया बड़ा ऐलान, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के भाव

ईवीएम खराब है तो वह हर जगह खराब होनी चाहिए | Haryana Road News

असंध के पूर्व विधायक शमशेर गोगी ने ईवीएम को क्लीन चिट देकर कांग्रेस के आपसी तालमेल को हार का जिम्मेदार ठहराया है? इस सवाल पर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि वैसे तो यह एक अलग प्रकार का राजनीतिक विषय है, लेकिन मैं इसमें इतना जरूरत कहना चाहूंगा कि अगर ईवीएम खराब है तो वह हर जगह खराब होनी चाहिए, जहां जीत रहे है वहां भी खराब होनी चाहिए और जहां हार रहे है वहां भी खराब होनी चाहिए। मुझे लगता है कि लोकतंत्र के अंदर जब भी चुनावी प्रक्रिया होती है और लोगों का जो मेंडेट होता है, उसको स्वीकार करना चाहिए।

Imd Alert: सावधान! हरियाणा व पंजाब में इस दिन तक शीत लहर का अलर्ट, बारिश की संभावना

कांग्रेस के अंदरूनी विषय पर कोई टिप्पणी नहीं

गोगी ने इवीएम को ठीक बताया है, लेकिन कांग्रेस का आपसी तालमेल ठीक नहीं था, कही न कही गोगी बीजेपी का समर्थन है यह? इस सवाल पर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि कांग्रेस की यह अंदरूनी बात है और मैं उनके अंदरूनी विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।

दस सालों में हरियाणा के अंदर हुए बड़े बदलाव

हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पिछले दस वर्षो के कार्यकाल में हरियाणा के अंदर बहुत बड़े बदलाव हुए है। चाहे वह पारदर्शिता के नाते हो, चाहे वह व्यवस्थाओं को ठीक करने के नाते हो, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया गया है। जिसके लिए सरकार बधाई की पात्र है। आज करनाल दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एमएसपी को लेकर बात की है, निश्चित रूप से एमएसपी को लेकर बहुत सराहनीय कार्य पिछले दस साल में हुए है, क्योंकि आज हरियाणा के अंदर लगभग सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जाती है। आने वाले समय में सभी कामों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

महिला सशक्तिकरण एक बहुत बड़ा विषय

महिला सशक्तिकरण के सवाल पर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना, यह एक बहुत बड़ा विषय है,जिस पर काम किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस विषय को आगे बढ़ाया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान भी पानीपत की धरती से शुरू हुआ और अब सखी बीमा योजना भी पानीपत से ही शुरू हुआ है। इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण से जुड़े जितने भी विषय है उनको लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। उसके अंदर भी हमारी नारी शक्ति आर्थिक रूप से मजबूत हो, उसको लेकर भी लखपति दीदी के कंसेप्ट पर भी सरकार लगातार काम कर रही है। किसी भी समाज को हम तब तक पूर्ण और मजबूत नहीं कह सकते जब तक महिला वर्ग मजबूत न हो। 2047 तक विकसित राष्ट्र की कल्पना महिला सशक्तिकरण के बिना संभव नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here