Haryana Railway News: कैथल (सच कहूं न्यूज)। रेलवे के दिल्ली मंडल के डीआरएम सुखबीर सिंह ने बुधवार को कैथल रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण की जानकारी मिलने के बाद रेलवे का पूरा स्टाफ चौकन्ना हुआ और स्टेशन परिसर में साफ-सफाई से लेकर उचित व्यवस्था बनाने का काम किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म, रेलवे लाइन, पार्किंग और अन्य सुविधाओं पर जानकारी ली। इस दौरान जब डीआरएम ने स्टेशन के बाहर प्रवेश को लेकर दौरा किया तो उन्होंने स्टाफ से मुख्य गेट की जानकारी ली। इस पर स्टेशन मास्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर कोई भी मुख्य द्वार नहीं है।
Imd Alert: सावधान! हरियाणा व पंजाब में इस दिन तक शीत लहर का अलर्ट, बारिश की संभावना
इस पर डीआरएम ने उनके साथ आए अधिकारियों को स्टेशन के मुख्य गेट पर मुख्य द्वार बनाने के निर्देश दिए। डीआरएम के दौरे के दौरान ट्रक यूनियन के सदस्यों ने भी माल गोदाम के प्लेटफार्म पर रास्ता बनाने की मांग की। इसके साथ ही स्टेशन अधीक्षक से गीता जयंती एक्सप्रेस और दोपहर के समय बंद हुई ट्रेनों पर भी जानकारी ली। बता दे कि सितंबर में भी कैथल रेलवे स्टेशन पर दिल्ली और कुरुक्षेत्र से पहुंची टीम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। इस टीम में करीब आठ सदस्य शामिल थे। जिसमें कुरुक्षेत्र-नरवना रेल सेक्शन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर जेके अरोड़ा मुख्य रूप में मौजूद थे।
पांच साल पहले बनवाई थी पार्किंग- Haryana Railway News
रेलवे की ओर से करीब पांच साल पहले कैथल रेलवे स्टेशन पर पांच करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए थे। इन कार्यों के तहत पार्किंग, टिकट घर, प्रतीक्षालय, स्टेशन अधीक्षक कक्ष का निर्माण और इंटरलॉक सिस्टम लागू किया गया था। अब करीब पांच साल के बाद स्टेशन पर रेलवे की ओर से फिर से विकास कार्य करने के लिए योजना बनाई गई है।
154 साल पुराना कैथल का रेलवे स्टेशन
कैथल का रेलवे स्टेशन करीब 154 साल पुराना है। इसकी स्थापना अंग्रेजों के शासनकाल में हुई थी। उस समय कैथल में चावल का अच्छा व्यापार होने के चलते अंग्रेजों ने वाया कैथल से नरवाना से कुरुक्षेत्र के लिए नई रेलवे लाइन बिछाई थी। इन 150 साल में अभी तक इस लाइन पर केवल विद्युतीकरण ही हो पाया है। जबकि स्टेशनों पर उम्मीद के मुताबिक विकास कार्य नहीं हो पाया है।
दिल्ली मंडल के डीआरएम सुखबीर सिंह कैथल रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। उन्होंने यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्टेशन का मुख्य द्वार नहीं है जिसे बनाने के निर्देश डीआरएम ने दिए है। कुछ अन्य मांगे भी उनके सामने रखी गई है। ट्रेनों की जानकारी भी साझा की गई है।
नरेंद्र शर्मा, स्टेशन मास्टर, कैथल