बोले, सरपंच चुनावी रंजिश के चलते सतनाम सिंह से लेना चाहता है डिपो
- सरपंच ने नकारे डिपो होल्डर के आरोप | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Ration Depot Holder: तिलोकेवाला डिपो होल्डर सतनाम सिंह द्वारा राशन न देने और उपभोक्ताओं को गालियां निकालने के मामले में बुधवार को दूसरा पक्ष डिपो होल्ड सतनाम सिंह के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचा और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सतनाम सिंह के पास ही डिपो रखने की मांग की। ग्रामीणों ने गांव के सरपंच पर डिपो होल्डर से चुनावी रंजिश रखने के आरोप जड़े। उन्होंने कहा कि चुनाव में डिपो होल्डर ने सरपंच को वोट नहीं दिए थे, जिससे वह उनसे चुनावी रंजिश रखता है और लोगों को डिपो होल्डर के खिलाफ भडकाता है। Sirsa News
डीसी आॅफिस पहुंचे तिलोकेवाला के डिपो होल्डर सतनाम सिंह,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रगट सिंह, भोला सिंह, गुरप्रीत सिंह,जंटा सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि सतनाम सिंह गांव में सही तरीके से राशन बांटता है। बकायदा गांव के गुरुद्वारा के अंदर मुनादी करवाकर सभी को राशन दिया जाता है और सभी उपभोक्ताओं को राशन की पर्ची भी साथ में दी जाती है। उन्होंने बीते दिवस ग्रामीण व सरपंच द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोपो को भी बेबुनियाद बताया है। डिपो होल्डर सतनाम सिंह ने सरपंच पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा उनकी दिव्यांगता का मजाक उड़ाया जाता है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में मनरेगा मजदूरों को मुनादी करवाकर इक_ा किया जाता है और फिर उन्हें उनके खिलाफ भडकाया जाता है। सभी मजदूरों को सरपंच अपनी गाडि?ों में भरकर सरसा लेकर आता है और सरसा में मेरे खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाता है। उन्होंने कहा कि चुनावी रंजिश के चलते वह उनसे डिपो लेना चाहता। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि जो लोग राशन लेकर झूठ बोलते हैं, उनके खिलाफ जांच करके कार्रवाई की जाए। Sirsa News
सरपंच प्रतिनिधि बलराज सिंह बराड़ ने कहा कि डिपो होल्डर सतनाम सिंह का चुनावी रंजिश संबंधी लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। डिपो होल्डर की अधिकारियों की ओर से जांच की गई है, जिसमें उसे दोषी ठहराया गया है।
यह भी पढ़ें:– Senior Teacher Recruitment: वरिष्ठ अध्यापकों के 2129 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित