श्रीगंगानगर (सच कहूं न्यूज़)। RPSC Senior Teacher Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक सीनियर टीचर के स्थाई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आयोग द्वारा बुधवार शाम जारी विज्ञप्ति के 8 विषयों के कुल 2129 पदों पर भर्ती हेतु आनलाइन आवेदन 26 दिसंबर से 24 जनवरी रात्रि 12 बजे तक भरे जा सकते हैं।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 2129 पदों में से गणित के 539, हिन्दी के 273, अंग्रेजी के 242, विज्ञान के 261, संस्कृत के 276, पंजाबी के 64, सामाजिक विज्ञान के 70, उर्दू के 2 पदों हेतु गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसी प्रकार अनुसूचित क्षेत्र के लिए गणित के 155, हिन्दी के 15, अंग्रेजी के 85, विज्ञान के 89, संस्कृत के 33, सामाजिक विज्ञान के 18, उर्दू के 7 पदों सहित कुल 402 पदों हेतु आवेदन मांगे गए हैं। Senior Teacher Recruitment
यह भी पढ़ें:– Group D: गु्रप डी उम्मीदवारों ने रिक्त पदों के परिणाम जारी का चयन प्रक्रिया की उठाई मांग