ऊर्जा मंत्री ने किया अम्बाला छावनी में 66 केवी सबस्टेशन आईओसी की क्षमता वृद्धि का लोकार्पण

Ambala News
Ambala News: ऊर्जा मंत्री ने किया अम्बाला छावनी में 66 केवी सबस्टेशन आईओसी की क्षमता वृद्धि का लोकार्पण

सोलर पॉवर हाउस प्रोजेक्ट की कामयाबी से महज 2 रुपए प्रति यूनिट होगी बिजली: विज

  • प्रोजेक्ट के लिए एक गांव एडॉप्ट कर सभी ट्यूबवेलों व घरों में होगी बिजली आपूर्ति: विज

अम्बाला (सच कहूँ/कंवरपाल)। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि अब नई तकनीक के माध्यम से सोलर और पवन ऊर्जा का इस्तेमाल होना प्रारंभ हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए सभी प्रदेशों को अपनी बात कह रहे हैं कि हमें सौर ऊर्जा की ओर बढ़ना चाहिए। विज बुधवार को अम्बाला छावनी में एचवीपीएनएल 66केवीए सब स्टेशन (आईओसी) की क्षमता वृद्धि के लोकापर्ण के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

विज ने कहा कि हम गांवों में बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा से करने के लिए प्रयासरत हैं। किसान अपने ट्यूबवेल सौर ऊर्जा से चलाए, इसके लिए उन्होंने अपने विभाग को सुझाव दिया है कि किसानों को हम सीधे सौर ऊर्जा पैनल लगाने के बजाए गांव में एक सोलर पॉवर हाऊस बना दें जहां से सीधे किसानों ट्यूबवलों और घरों में बिजली की आपूर्ति की जा सके। Ambala News

उन्होंने कहा यह बिजली महज 2 रुपए यूनिट बिजली पड़ती है जोकि काफी सस्ती होगी। एक पॉयलट प्रोजेक्ट बनाने के लिए उन्होंने कहा है और एक गांव को एडॉप्ट कर गांव के सारे कनेक्शन सोलर पॉवर हाउस से जुड़ेंगे जिससे बिजली उन्हें मिलेगी। कार्यक्रम में पहुंचे ऊर्जा मंत्री विज का विद्युत प्रसारण निगम लिमिटड के निदेशक एमके वत्स सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा जसबीर सिंह जस्सी, राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, बिजेन्द्र चौहान, कपिल विज, विपिन खन्ना, बब्बु सोनी, रणधीर सिंह पंजोखरा, राम बाबु यादव, रणधीर सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पीएम सूर्य घर योजना के तहत दिए 17 हजार कनेक्शन: विज

विज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाख सूर्य ऊर्जा घर लगाने को कहा है जिसमें हम हरियाणा में 17 हजार पीएम सूर्य घर लगा चुके हैं। एक लाख का लक्ष्य भी हम 31 मार्च 2025 तक पूरा कर देंगे। उन्होंने बिजली अधिकारियों को सुझाव दिया है कि अब अधिक से अधिक निर्भरता अन्य स्त्रोत जिनमें पवन चक्की, सौर ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा वह इस मंच से अपनी तरफ से, अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की तरफ से हरियाणा की जनता को आश्वासन देना चाहते हैं कि हम मिलकर दिन-रात कार्य करेंगे और बिजली निरंतर, ठीक व सस्ती मिले इसका हम प्रयास करेंगे।

पहले बिजली के लिए होता था प्रदर्शन | Ambala News

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी उन्हें बतौर विधायक 1995-96 में सौंपा गया था तब यहां पर रोजाना रात को बिजली के कट लगते थे और लोग गलियों-मोहल्लों में प्रदर्शन करते थे। हमारे पास पहले जो बिजली की सप्लाई थी वह केवल बीबीएमबी से थे और उसके ऊपर बाकि क्षेत्रों का लोड बढ़ जाता था तो सबसे पहले मार अम्बाला छावनी को पड़ती थी।

वह विधायक बने तो पता चला कि अम्बाला छावनी का बाकि हरियाणा से कोई सर्किट जुड़ा ही नहीं हुआ है, इसलिए यहां इंडस्ट्री और लोग भी परेशान होते थे। उन्होंने छोटा प्रयास किया और 66केवीए शाहबाद से दो सर्किट डलवाए। इससे हम हरियाणा से जुड गए थे, मगर यह भी हमारी समस्या का पूरा समाधान नहीं था। इसके बाद उन्होंने तेपला में 220केवीए का सब स्टेशन लगवाकर दिया।

66केवी सबस्टेशन की क्षमता बढ़ाने से इन क्षेत्रों को होगा फायदा | Ambala News

सब स्टेशन की क्षमता बढ़ने व लाइनों से सुदृढ़ होने से सिविल अस्पताल, पी एंड टी कॉलोनी, शिवाला मंडी, दुधला मंडी, गुलाब मंडी, सुंदर नगर, चंदर पुरी, डीआरएम कॉम्प्लेक्स, रेलवे कॉलोनी, बीडी फ्लोर मील के पीछे का क्षेत्र, शास्त्री कॉलोनी, बंधु नगर, नन्हेड़ा, रंगिया मंडी, नन्हेड़ा रोड, आनंद विहार, विद्या नगर, कुम्हार मंडी, चौन मंडी, कच्चा बाजार, पुलिस क्वार्टर, राम बाग रोड, राम कृष्ण कॉलोनी, मुडा मंडी, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, लाल कुर्ती बाजार, रेलवे रोड, बस स्टैंड, राय मार्केट, बैंक रोड, सदर बाजार, पंजाबी मोहल्ला, गांधी मार्केट, निकोलसन रोड, आहलूवालिया बिल्डिंग, माल रोड, बीसी बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज, मिलिट्री क्षेत्र, कुलदीप नगर, चंदर पुरी, सुंदर नगर, शाहपुर, मच्छौंडा के अलावा कई गांवों के ट्यूबवेलों की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।

यह भी पढ़ें:– Group D: गु्रप डी उम्मीदवारों ने रिक्त पदों के परिणाम जारी का चयन प्रक्रिया की उठाई मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here