Bribe: हिसार में एसआई के लिए रिश्वत लेते दलाल रंगे हाथों काबू

Ludhiana News
Ludhiana News: 1500 रु. रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी नामजद

सब इंस्पेक्टर और दलाल के खिलाफ मामला दर्ज | Hisar News

हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। Hisar News: हिसार में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर के दलाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोप है कि सबइंस्पेक्टर दलाल के माध्यम से शिकायतकर्ता से ड्रग केस में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड कर रहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सब इंस्पेक्टर और दलाल के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि हिसार के एसडीएम थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ड्रग तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी देकर दलाल जिले सिंह के माध्यम से उससे एक लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड कर रहा है। Hisar News

शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया कि वह किसी भी ड्रग तस्करी में शामिल नहीं है और बेवजह सब इंस्पेक्टर और दलाल उसे परेशान करने में लगे हुए हैं। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने तुरंत एक टीम का गठन किया और 70 हजार नोटों के नंबर अंकित कर व पाउडर लगाकर पीड़ित व्यक्ति को रिश्वत की डिमांड करने वालों को देने के लिए भेज दिया। Hisar News

पीड़ित व्यक्ति को भेजने के बाद रिश्वत की डिमांड करने वाले सब इंस्पेक्टर और दलाल के चारों तरफ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अपना जाल बिछा दिया। जैसे ही शिकायत करता दलाल जिले सिंह को रिश्वत में मांग रहे पैसे थमाए तो उसने एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की तरफ इशारा कर दिया और टीम ने तुरंत ही मौके पर सब इंस्पेक्टर के दलाल को रंगे हाथों काबू कर लिया। Hisar News

यह भी पढ़ें:– बुजुर्गों का सम्मान: एक जिम्मेदारी, एक कर्तव्य