कैंप के लिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन शुरू
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Yaad-e-Murshid Eye Camp: पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज की पावन स्मृति में हर साल की तरह इस बार भी 12 से 15 दिसंबर तक 33वें याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम डेरा सच्चा सौदा सरसा में लगाया जा रहा है। कैंप का समय रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। इस कैंप में स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का नि:शुल्क चेकअप करेंगे एवं दवाइयां भी नि:शुल्क दी जाएंगी। कैंप में चयनित मरीजों के सफेद मोतिया के लैंस वाले आॅपरेशन भी फ्री में किए जाएंगे। Yaad-e-Murshid Eye Camp
कैंप को लेकर पर्चियां 10 दिसंबर मंगलवार से बननी शुरू गई हैं तथा चैकअप 12 दिसंबर वीरवार से शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा सरसा में शुरू होगा। बता दें कि इन कैंपों में 1992 से लेकर 2023 तक 27819 मरीजों के नि:शुल्क आॅपरेशन करके उनकी अंधेरी जिंदगियों में उजाला भरा जा चुका है और यह कार्य अनवरत जारी है। जरूरी हिदायतें: कैंप में आने वाले मरीज के साथ परिवार का एक सदस्य/वारिस का होना जरूरी है। मरीज अपने साथ कोई भी एक सरकारी पहचान पत्र/आईडी प्रूफ जरूर लेकर आएं। मरीज अपने साथ पुरानी पर्चियां भी साथ लेकर जरूर पहुंचे। इसके अलावा जिस मरीज को शुगर, दिल या दमे की बीमारी है, उनके आॅपरेशन इस कैंप में नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 82955-91519, 70828-91519.
कैंप में हर साल सेवा करने वाले शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार आज शाम (11 दिसंबर) तक अपनी वर्दी व गर्म वस्त्र समेत जरूर पहँुच जाएं।
-कैंप प्रबंधक कमेटी
यह भी पढ़ें:– UP Railway News: उत्तर प्रदेश में होगा इस नई रेलवे लाइन का निर्माण, इन गावों में ट्रैक गुजरने से खुल जाएगी लोगों की किस्मत