दादी-पोती ने किया कमाल, जीते साढ़े 12 लाख, जानिये कैसे

Tohana
Tohana दादी-पोती ने किया कमाल, जीते साढ़े 12 लाख, जानिये कैसे

सच कहूँ/सुरेन्द्र गिल टोहाना। टोहाना की सरिता सिंगला इन दिनों सुर्खियों में है। कई सालों से कैंसर को हराने के लिए लड़ रही फतेहाबाद जिले से टोहाना निवासी सरिता सिंगला ने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 12.50 लाख रुपए जीते हैं। वह 25 वर्ष से केबीसी में आने का सपना संजोए हुई थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट अपनी बीमारी का जिक्र किया। सरिता की इस सफलता में उनकी पौती भेंट सिंगला का बहुत बड़ा योगदान है।

7वीं कक्षा की छात्रा भेंट ने ही अपनी दादी को मोबाइल चलाना सिखाया। आखिरकार 7वीं की छात्रा भेंट अग्रवाल के प्रयास काम आए और उनकी दादी शो में पहुंच गई। टोहाना निवासी शिव कुमार सिंगला की धर्मपत्नी सरिता सिंगला ने 12 नवंबर को हुए कौन बनेगा करोड़पति के शो में 12वें राउंड तक पहुंचकर 12.50 लाख रुपए की राशि जीती थी। 13वां राउंड 25 लाख रुपए के लिए था, लेकिन यहां पहुंचकर उन्होंने क्विट कर दिया। इससे आगे 50 लाख और फिर एक करोड़ के ही प्रश्न बाकी रह गए थे।

जानकारी के लिए बता दें कि सरिता सिंगला 1996 से कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। कुछ वर्ष इलाज करवाकर वह ठीक हुईं, लेकिन 2020 में फिर कैंसर वापस आ गया, लेकिन वे हिम्मत नहीं हारीं और अभी भी इससे जूझ रही हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप इससे डर नहीं बल्कि लड़ रही हैं, इससे अन्य कैंसर पीड़ित महिलाओं में भी धैर्य की भावना उत्पन्न होगी।

वहीं टोहाना में उनके पुत्र अमित सिंगला ने बताया कि उनकी मां 2014 में चंडीगढ़ में भी आॅडिशन दे चुकी हैं, इसके बाद 2022 में अमृतसर आॅडिशन में गईं, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार अब जाकर उनका सपना साकार हुआ। रुपए से ज्यादा बडी खुशी उनके सपने पूरे होने की है। टोहाना में सरिता सिंगला से लगातार लोग मिलने आ रहे हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं।