Fashion Show: फैशन शो में दिखा फैशन और इनोवेशन का संगम

Chandigarh News
Chandigarh News: फैशन शो में दिखा फैशन और इनोवेशन का संगम

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chitkara University: चितकारा यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइन विभाग, चितकारा डिजाइन स्कूल ने हाल ही में ‘इमर्ज ग्रेजुएट फैशन शो 2024’ का आयोजन किया, जो उभरती फैशन प्रतिभाओं की रचनात्मकता और इनोवेशन का एक गतिशील प्रदर्शन रहा। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा तैयार किए गए 11 संग्रहों को शामिल किया गया, जिनमें निटवियर, जीरो-वेस्ट डिजाइन और हेरिटेज भारतीय वस्त्र से लेकर स्टाइल शामिल थे। प्रत्येक संग्रह में विविध डिजाइन दृष्टिकोणों को उजागर किया गया, जिनमें सस्टेनेबिलिटी, इन्नोवेशन और फैशन के नए दृष्टिकोण पर विशेष ध्यान दिया गया। Chandigarh News

इस शो में उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई, जिनमें अंतर-अग्नि के संस्थापक और क्रिएटिव डायरेक्टर उज्ज्वल दुबे और वॉल्ट डिज्नी कंपनी के अंतरराष्ट्रीय रिक्रूटर्स यवेट जोआन नोएथेन और जेवियर रेयेस शामिल थे। उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की वैश्विक पहुंच और महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम को बेहतरीन कोरियोग्राफी, संगीत और प्रोडक्शन के साथ जीवंत किया गया, जिसका प्रबंधन पूरी तरह से छात्रों द्वारा ही किया गया था और चितकारा यूनिवर्सिटी के संकाय सदस्यों द्वारा यह शो निर्देशित किया, जो चितकारा यूनिवर्सिटी के शिक्षा के प्रति व्यावहारिक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है। चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलर डॉ. मधु चितकारा इस मौके पर बोलते हुए फैशन में रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने के महत्व के बारे में बात की। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Gurdaspur Road Accident: ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, चार गंभीर