पावटी कलां में किसान द्वारा बैंक में बंधक रखी गई भूमि के चिन्हीकरण को पहुंची टीम
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: राजस्व विभाग एवं बैंक प्रबंधन ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। राजस्व विभाग एवं प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की संयुक्त टीम ने गांव पावटी कलां में पहुंचकर किसान द्वारा बंधक की गई भूमि के चिन्हीकरण का कार्य किया। बकाया जमा न होने पर चिन्हित भूमि की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टीम की कार्यवाही से बड़े बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ है। Kairana News
शासन द्वारा राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से बैंक प्रबंधन ने बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी के तहत क्षेत्रीय प्रबंधक यूसुफ खान के मार्गदर्शन में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक भूरा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुनील कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र के गांव पावटी कलां में पहुंची। जहां पर टीम ने किसान क्रेडिट कार्डधारक पर करीब नौ लाख रुपये का बकाया होने के चलते बैंक में बंधक बनाई गई भूमि का चिन्हीकरण किया। टीम द्वारा चिन्हित भूमि पर लाल झंडी रोपित की गई। टीम में हलका लेखपाल पंकज कुमार, संग्रह अमीन मनीराम आदि शामिल रहे। Kairana News
वहीं, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि गांव पावटी कलां निवासी रणकुमार ने अपनी कृषि भूमि को बंधक बनाकर बैंक से केसीसी के माध्यम से ऋण लिया था। जो नौ लाख रुपये के करीब हो चुका है। कई बार नोटिस आदि भेजने के बावजूद बकाएदार द्वारा ऋण जमा नही कराया गया, जिसके चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बंधक भूमि के चिन्हीकरण का कार्य किया गया है। साथ ही, बकाएदार को ऋण जमा करने को कहा गया है। ऋण जमा न होने की स्थिति में नियमानुसार बंधक की गई जमीन की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan News: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टेक्नोलॉजी और ब्रांडिंग पर रहेगा फ़ोकस: दीया कुमारी