Haryana News: हरियाणा में बनाएं जाएंगे ये नए जिले, उपमंडल और तहसील, 4 सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन, पढें क्या है पूरी खबर?

haryana news
Haryana News: हरियाणा में बनाएं जाएंगे ये नए जिले, उपमंडल और तहसील, 4 सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन, पढें क्या है पूरी खबर?

Haryana News: खिजराबाद, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। हरियाणा राज्य में नए जिले, उप मंडल, तहसील और उप तहसील बनाईं जाएगी, जिसके लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ हैं, यह कमेटी तीन महीने में अध्ययन करके हरियाणा की सरकार को रिपोर्ट सौंगेपी। वहीं भारतीय जनता पार्टी शासित हरियाणा में नए जिले, उप मंडल, तहसील और उप तहसील बनाने के लिए इस 4 सदस्यीय कमेटी का अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को बनाया गया हैं। जरूरत पड़ने पर कमेटी कुछ विधायकों को भी जोड़ सकती हैं।

Bima Sakhi Yojana: बड़ी खुशखबरी, महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, हर महीने मिलेंगे 7 हजार रुपए, जानिये कैसे

जिले, उपमंडल, तहसील बनाने की कवायद फिर से शुरू | Haryana News

दरअसल प्रदेश में नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने की कवायद फिर से शुरू हो गई हैं, इसको लेकर बनाई गई कमेटी जिला, तहसील और कस्बों की प्रशासनिक सीमा में बदलाव को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं इस कमेटी को बनाने का आदेश वित्तायुक्त राजस्व और राजस्व एवं आपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की तरफ से जारी किया गया हैं।

कुछ विधायकों को भी किया जाएगा कमेटी में शामिल | Haryana News

जरूरत के हिसाब से कुछ विधायकों को भी कमेटी कमें शामिल करने पर सोचा जा सकता हैं, वहीं इन सबसे अलावा वित्तायुक्त और विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव रिपोर्ट तैयार करने में कमेटी की मदद करेंगे, इससे पहले इस कार्य के लिए एक कमेटी बनाई गई थी। दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले जून में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर की अध्यक्षता में कमेटी बनी थी। इसमें जय प्रकाश दलाल, महिपाल ढांडा और सुभाष सुधा मौजूद थे, लेकिन कंवर पाल गुर्जर, जेपी दलाल और सुभाष सुधा के चुनाव हार जाने की वजह सैनी सरकार को इस कमेटी का पुनर्गठन करना पड़ा।

इन जगहों पर की गई जिला बनाने की मांग

करनाल के असंध सिरसा के डबवाली गुरुग्राम के मानेसर और हिसार के हांसी को काफी लंबे वक्त से जिला बनाने की मांग चली आ रही हैं, हालांकि वर्तमान में हांसी और डबवाली पुलिस जिले हैं और जिला बनाने की मांग चली आ रही हैं, हालांकि वर्तमान में हांसी और डबवाली पुलिस जिले हैं और उनको सामान्य जिला बनाने में ज्यादा व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here