जाखल में नशे के खिलाफ मुहिम चलाने पर मचा बवाल, छत पर चढ़कर किया पथराव, गुस्साए लोग पहुंचे थाने

Jakhal
Jakhal जाखल में नशे के खिलाफ मुहिम चलाने पर मचा बवाल, छत पर चढ़कर किया पथराव, गुस्साए लोग पहुंचे थाने

जाखल (तरसेम सिंह)। खंड जाखल की बाजीगर बस्ती नशे का अड्डा बनती जा रही है। जिसको लेकर एक सप्ताह पहले ग्रामीण लामबंद होकर पुलिस को नशा तस्करों पर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा। एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई सामने ने आने पर ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर 3 दिन पहले पुलिस को एक बार फिर कार्रवाई करने के लिए अल्टीमेट दिया।

सोमवार को जब ग्रामीणों की और ग्राम पंचायत के गांव सरपंच अर्जुन सिंह और पूर्व सरपंच हरविंदर गोस्वामी, पंच बिंदर सिंह , प्रतिनिधि दुल्ला सरपंच के नेतृत्व में पूर्व सरपंच हरप्रीत गोस्वामी, राजपाल, मुंदरी, जीत बाबा, बसंत और गुरमीत के अलावा और अन्य गांव के लोगों की और से गांव में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था, उसी दौरान बवाल मच गया। एक मकान की छत से महिलाओं और पुरुषों ने नीचे गली में खड़े लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

इसके बाद बड़ी संख्या में लोग जाखल थाने पहुंचे और अपना गुस्सा जाहिर किया। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो वे पंचायत बुलाकर अपने स्तर पर सख्त कार्रवाई करने को मजबूर होंगे। इधर, शिकायत के बाद पुलिस ने पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही नशे के सौदागरों को हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बाजीगर बस्ती बनी नशे का अड्डा

जाखल निवासी दुल्ला राम ने बताया कि जाखल की बाजीगर बस्ती नशे का अड्डा बन चुकी है। यहां दो-तीन लोग लगातार नशे का कारोबार कर रहे हैं, जिससे युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है। तीन साल पहले सरकार ने इन लोगों की संपत्ति पर पीला पंजा चलाया था, लेकिन उसके बाद ये लोग फिर से सक्रिय हो गए हैं। इस संबंध में कई बार जाखल पुलिस से मांग की जा रही है।

संदिग्ध लोगों की संपत्ति लगातार बढ़ रही

दुल्ला राम ने बताया कि संदिग्ध लोगों की संपत्ति लगातार बढ़ रही है, अगर प्रशासन संपत्ति की तलाशी और जांच करे तो सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने बताया कि आज जब लोग संदिग्ध लोगों के घर पहुंचे तो उन पर ईंटें फेंकी गईं।

क्या कहते गांव सरपंच

पुलिस खुलकर कार्रवाई नहीं कर रही जाखल गांव के सरपंच अर्जुन सिंह ने कहा कि नशा बेचने वालों को भाईचारे के साथ समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे समझ नहीं रहे हैं, बल्कि नशा बेचते हैं और लोगों से गाली-गलौज भी करते हैं। वे कहते हैं कि जो करना है करो, हम पुलिस को मंथली देते हैं। पुलिस खुलकर कार्रवाई नहीं कर रही है, अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो लोग अपने स्तर पर संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

पुलिस अधिकारी बोले- दबिश देकर तलाशी ली जा रही

इस बारे में जाखल थाना प्रभारी जसवंत सिंह का कहना है कि पुलिस लगातार नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को राउंडअप कर रही है। जो लोग संदिग्ध लग रहे हैं, उनके घरों पर दबिश देकर तलाशी ली जा रही है, संवेदनशील इलाकों में रात के समय अन्य इलाकों की अपेक्षा अधिक गश्त की जा रही है। मुखबिर भी लगातार सक्रिय हैं। अभी तक लोगों ने जिन लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ है। नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के नामों की तस्दीक पंजाब के साथ लगते इलाकों के थानों से भी की जा रही है। ईंट-पत्थर बरसाने के मामले पर थाना प्रभारी ने कहा कि जनता अपने स्तर पर पूछताछ आदि की कार्रवाई न करे, पंचायत फैसला ले सकती है, लेकिन कानून के दायरे में कार्रवाई हो तो ठीक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here