Himanshu Bhau Gang: एनकाउंटर में गोली लगने से भाऊ गैंग के दो शूर्टर घायल

Rohtak News
Rohtak News: जींद बाईपास के पास हुई बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड के बाद घटना स्थल का निरीक्षण करते एसटीएफ के अधिकारी

गांव किलोई स्थित शादी समारोह में फाइनेंसर मंजीत की गोली मारकर की थी हत्या | Rohtak News

  • जींद बाईपास के पास अलसुबह हुई मुठभेड़, करीब 20 राउड हुए फायर, तीन पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मेहरा)। Rohtak Crime News: डीघल गांव निवासी फाइनेंसर मंजीत की शादी समारोह में गोली मारकर हत्या करने की वारदात में शामिल रहे बदमाशों के साथ अलसुबह जींद बाईपास पर अपराध जांच शाखा व स्पेशल टास्क फोर्स की टीम के साथ मुठभेंड हो गई। गोली लगने से दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। मुठभेंड के दौरान तीन पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी, लेकिन बुलेटपु्रफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस ने पीजीआई में भी सुरक्षा बढ़ा दी है। Rohtak News

दोनो बदमाश गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के गैंग के शुटर है, जिन पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज है। सोमवार अलसुबह करीब चार बजे अपराध जांच शाखा वन व एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि फाइनेंसर मंजीत की गोली मारकर हत्या करने की वारदात में शामिल बदमाश जींद बाईपास के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ व सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर बदमाशों को घेर लिया। पुलिस टीम ने बदमाशों को सरेडर करने की चेतावनी दी, लेकिन तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान तीन पुलिस कर्मियों व गाड़ी के शीशे को गोलियां लगी, लेकिन बुलेटपु्रफ जैकेट पहने के कारण पुलिस कर्मियों की जान बच गई। Rohtak News

तभी पुलिस ने जबावी कारवाई करते हुए फायरिंग की तो दोनो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों काबू कर लिया। पूछताछ पर आरोपियों की पहचान फतेहाबाद के टिब्बी गांव निवासी जसबीर व खरखौदा निवासी साहिल के रूप में हुई। दोनो बदमाशों को घायल अवस्था में उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल तीन दिन पहले गांव किलोई स्थित बैकेट हॉल में शादी समारोह के दौरान स्कारपियों सवार बदमाशों ने गांव डीघल निवासी मंजीत की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में गांव बलम निवासी मंदीप को भी गोलियां लगी थी, जोकि निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। गैंस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के सदस्य नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी और तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– Share Market Trading Fraud: शेयर मार्केट ट्रेडिंग में चूना लगाने के 4 आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here