Syria Civil War: दमिश्क (एजेंसी)। सीरिया में विपक्षी गठबंधन के नेता हादी अल-बहरा ने कहा है कि राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार गिर गई है और इसके साथ ही सीरिया के इतिहास का एक काला युग बीत चुका है। बहरा ने अरबी समाचार संगठन अल-अरबिया से बातचीत में यह जानकारी दी। बीबीसी ने बताया कि नेशनल कोलिशन फॉर सीरियन रिवोल्यूशन एंड अपोजिशन फोर्सेज के नेता बहरा ने जनता को आश्वासन दिया है कि दमिश्क सुरक्षित है। बहरा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सभी संप्रदायों और धर्मों के हमारे लोगों के लिए संदेश है कि जब तक आप किसी अन्य नागरिक के खिलाफ हथियार नहीं उठाते हैं और जब तक आप अपने घरों में रहते हैं, तब तक आप सुरक्षित हैं। Syria War News Update
urukshetra Family Murder: ख़त्म कर पूरा परिवार खुद भी की ख़ुदकुशी!
बदला या प्रतिशोध के कोई मामले नहीं होंगे और मानवाधिकारों का कोई उल्लंघन नहीं होगा। लोगों की गरिमा का सम्मान किया जाएगा और उनकी गरिमा को बनाये रखा जाएगा।’’ रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल-जलाली ने कहा कि वह लोगों द्वारा चुने गए नेतृत्व के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। मोहम्मद गाजी अल-जलाली ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक भाषण में यह भी कहा कि सीरिया एक सामान्य देश हो सकता है जो अपने पड़ोसियों और दुनिया के साथ अच्छे संबंध बनाता है।
राष्ट्रपति बशर अल असद अज्ञात स्थान पर भागे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले डेढ़ सप्ताह में विद्रोही बलों की ओर से प्रमुख शहरों में सफल आक्रमण शुरू करने पर सीरियाई लोग खुशी से झूम रहे हैं। रविवार को, दमिश्क में भी जश्न के ऐसे ही दृश्य देखे गए, जब विद्रोही अंदर घुसे और राष्ट्रपति बशर अल-असद के भाग जाने की सूचना मिली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी लड़ाकों द्वारा हवाई अड्डे पर कब्जा करने से कुछ ही क्षण पहले ओपन-सोर्स फ्लाइट ट्रैकर्स ने सीरिया के हवाई क्षेत्र में एक विमान की गतिविधि रिकॉर्ड की।
Delhi Elections 2025: केजरीवाल सरकार ने लगाए दिल्ली में कूड़े के पहाड़: भाजपा
रिपोर्ट में कहा गया है कि उड़ान संख्या सीरियन एयर 9218 वाला इल्युशिन 76 विमान दमिश्क से उड़ान भरने वाला अंतिम विमान था। पहले यह पूर्व की ओर उड़ा, फिर उत्तर की ओर मुड़ गया। कुछ मिनट बाद, होम्स के ऊपर चक्कर लगाते ही इसका सिग्नल गायब हो गया। दावे किए जा रहे हैं कि असद विमान में सवार होकर दमिश्क से किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं।
लोगों में खुशी की लहर
देश से बाहर जबरन विस्थापित किए गए लाखों सीरियाई लोगों ने आठ दिसंबर को देश पर राष्ट्रपति असद के दशकों लंबे शासन के अंत का जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। फिलहाल आॅस्ट्रेलिया में रह रहीं मानवाधिकार कार्यकर्ता रीमा फ्लिहान ने अपने फेसबुक पर लिखा, ‘‘हे भगवान, मैं रोना बंद नहीं कर सकती। मैं उस दिन की कल्पना कर रही हूँ, जब मैं वापस जाऊंगी।’’
सबसे बड़ा शरणार्थी संकट झेला
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर के अनुसार, सीरिया ने दुनिया का सबसे बड़ा शरणार्थी संकट देखा है। एजेंसी का अनुमान है कि 2011 से लगभग 66 लाख सीरियाई लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही विपक्षी सेना दमिश्क पहुंची, कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने जश्न मनाते और खुशी के आंसू बहाते हुए अपने वीडियो पोस्ट किये।
300 से अधिक आतंकियों और 55 वाहनों का सफाया: रूसी सेना
मास्को (एजेंसी)। रूस ने पिछले 24 घंटों में सीरिया के इदलिब और अलेप्पो प्रांतों में 300 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया और 55 मोटर वाहन और एक उपकरण डिपो को नष्ट किया गया है। यह जानकारी रूसी रक्षा मंत्रालय के सीरिया में विरोधी पक्षों के सुलह केंद्र के उप प्रमुख ओलेग इग्नास्युक ने दी।
इजराइल ने गोलान बफर जोन में सेना की तैनात | Syria War News Update
तेल अवीव (एजेंसी)। इजरायल ने गोलान हाइट्स में इजराइल-सीरिया सीमा पर बफर जोन के भीतर नई जगहों पर अपनी सेना तैनात की है। यहूदी राष्ट्र ने यह कदम सीरिया में असद शासन के पतन के बाद उठाया है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने इस कदम की पुष्टि की है। यह 1974 में एग्रीमेंट आॅन डिसइंगेजमेंट पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से इस तरह की पहली तैनाती है।
इजराइल डिफेंस फोर्सेज एक्स पर यह जानकारी दी। आगे बताया कि सेना तैनात करने का मकसद है कि गोलान हाइट्स के लोगों और इजरायल के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पोस्ट में लिखा गया है कि यह कदम एक नए आकलन और बफर जोन में बंदूकधारियों के घुसने की संभावना को देखते हुए उठाया गया है। Syria War News Update
Kisan Andolan News: शंभू बॉर्डर पर रोके गए किसान, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले