Palnadu Accident News: ख़ुशी-ख़ुशी में चले गए मौत के मुंह में! नई कार खरीदने की थी खुशी!

Sirsa News
Sirsa Road Accident: ओवर स्पीड कार-बाइक की टक्कर, फतेहाबाद की महिला की मौत

हादसे में चार लोगों की मौत | Palnadu Accident News

अमरावती (एजेंसी)। आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में नई कार खरीदने की खुशी एक परिवार के लिए मातम में बदल गई। कार की पूजा करा कर लौट रहा परिवार एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। चार अन्य के घायल हो गए। Palnadu Accident News

Kurukshetra Family Murder: ख़त्म कर पूरा परिवार खुद भी की ख़ुदकुशी!

यह दुर्घटना आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में उस समय हुई जब परिवार पड़ोसी राज्य तेलंगाना में नए एसयूवी की पूजा के बाद घर लौट रहा था। वापसी में भरमनपल्ली के पास अडांकी-नारकेटपल्ली राजमार्ग पर कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। उसमें आठ यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

मृतकों की पहचान टी. सुरेश, वनिता, योगुलु और वेंकटेश्वरलु के रूप में हुई है। वे पोट्टि श्रीरामुलु नेल्लोर जिले के कावली मंडल के सिरिपुरा के निवासी थे। पुलिस को संदेह है कि चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। Palnadu Accident News

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में हुआ स्कूली बस का दर्दनाक हादसा, 3 मासूमों की मौत