कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Road Accident: नेशनल हाइवे पर गांव पंजीठ के निकट एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सामने जा रही बाइक को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक व कार में सवार दम्पत्ति जोड़े गम्भीर रूप से घायल हो गए। Kairana News
रविवार को थानाभवन थानाक्षेत्र के गांव नियामतुल्लापुर निवासी दीपक अपनी पत्नी बृजेश के साथ में बाइक से हरियाणा के चुलकाना धाम जा रहा था। जैसे ही वह प्रातः करीब साढ़े नौ बजे नेशनल हाइवे-709एड़ी पर स्थित गांव पंजीठ के सामने पहुंचे, तभी उनकी बाइक में पीछे से आई एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार को हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थानाक्षेत्र के गांव छाजपुर निवासी सचिन चला रहा था। Kairana News
वह पत्नी सोनिया व दस वर्षीय बेटी नौनी के साथ में सहारनपुर शादी समारोह में शामिल होकर वापिस लौट रहा था। हादसे में बाइक सवार दीपक व बृजेश तथा कार सवार सचिन व पत्नी सोनिया गम्भीर रूप से घायल हो गए, जबकि बेटी नौनी को भी मामूली चोटें आई है। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से उन्हें गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Nagar Nigam Chunav: नगर निगम चुनावों की घोषणा, 21 दिसंबर को होगी वोटिंग