Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में बारिश व हिमपात की चेतावनी!

Himachal Pradesh Weather
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में बारिश व हिमपात की चेतावनी!

Himachal Pradesh Weather Update: शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में पिछले सवा दो महीने से बादल नहीं बरसे हैं, जिससे सूखे के हालात बन गए हैं। इस बीच लोग बारिश से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं और उनकी उम्मीद अब पूरी होने जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में आठ और नौ दिसंबर को बारिश और हिमपात की संभावना जताई है। मैदानी इलाकों में वर्षा और मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात का अनुमान है। Himachal Pradesh Weather

आठ दिसंबर को प्रदेश के आठ जिलों में गरज और बिजली कड़कने का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। यह अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में लागू किया गया है। नौ दिसंबर को पूरे प्रदेश में बारिश-हिमपात के आसार हैं लेकिन कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 10 दिसंबर को मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात और बारिश होगी जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। आगामी 11 से 13 दिसंबर तक पूरे राज्य में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं। Himachal Pradesh Weather

Kisan Andolan News: शंभू बॉर्डर पर रोके गए किसान, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here