Rajasthan Road Accident: राजसमंद, (एजेंसी)। राजस्थान के राजसमंद में आज सुबह एक स्कूली बस भीषण दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं करीब 25 से अधिक अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव देसूरी की नाल में पिकनिक पर आई बस भीषण रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जोकि चारभुजा मंदिर से दर्शन करके परशुराम महादेव जा रही थी। Rajasthan Road Accident
बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे बस गड्ढे में गिर गई, इस हादसे में 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, करीब 25 से अधिक घायल हो गए। मृतक बच्चों के परिवार गहरे सदमे में हैं। रो-रोकर बुरा हाल है। Rajsamand News
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राजसमंद एसपी समेत कई आला अधिकारी ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया। मृतक 3 बजे आमेट क्षेत्र की राझेटी पंचायत के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। बताया जा रहा है कि बस में करीब 65 बच्चे सवार थे। हादसे में विद्यालय के प्रधानाचार्य और एक शिक्षक को भी चोटें आई हैं। Rajasthan Road Accident