अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरे में किसी भी राहगीर को नहीं आनी चाहिए कोई दिक्क़त | Karnal News
घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने शनिवार को बरसत रोड स्थित रैन बसेरे का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरे में किसी भी राहगीर को दिक्कत नहीं आनी चाहिए और उनके के लिए पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। Karnal News
सर्दी का मौसम शुरू होते ही रैन बसेरे में लोगो को ठहरने व अन्य सुविधा को जांचने के लिए शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने नगरपालिका के चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे और उन्होंने रैन बसेरे का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बरसत रोड स्थित रैन बसेरे का निर्माण 2019 में किया गया था और अभी तक इस बसेरे में लगभग 12 हजार लोग रात को रह चुके हैं। Karnal News
उन्होंने कहा कि रैन बसेरे का निर्माण होने से लोगो को काफी लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में खाने, बिस्तर, बेड सहित सभी सुविधा मुहैया कराई गई है। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में सीएचसी भी खोली गई है। जिसमे निशुल्क कोई भी ऑनलाइन किसी प्रकार का आवेदन कर सकता है। इस अवसर पर नगरपालिका के पार्षद व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। Karnal News
यह भी पढ़ें:– Ludhiana Crime News: अवैध हथियारों के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार