कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: दुल्हन के ऊपर चाकू से प्रहार करके जानलेवा हमला करने के प्रकरण में डीआईजी सहारनपुर को पत्र देकर मामले में नामजद व्यापार मंडल कैराना के पूर्व नगराध्यक्ष व उनकी पत्नी की गिरफ्तारी की मांग की गई है। कस्बे के मोहल्ला राजेन्द्र कॉलोनी निवासी रामकुमार सिंघल की पुत्री शिवानी की शादी जनपद सहारनपुर के देवबंद निवासी युवक से होनी तय हुई थी। विगत 25 नवंबर को वर तथा वधु पक्ष के लोग जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थानाक्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाइवे पर स्थित एक होटल में शादी के लिए पहुंच गए थे। Kairana
इसी दौरान फेरों से पहले ही होटल के कमरे में बैठी दुल्हन शिवानी को एक युवक ने चाकू से वार करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। आरोपी ने चाकू से युवती के चेहरे पर वार किया था, जिससे वह लहूलुहान हो गई थी। दुल्हन के शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपी युवक को मौके पर ही दबोचकर पुलिस की सौंप दिया था। आरोपी युवक की पहचान पश्चिमी उत्तर-प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष अनिल गुप्ता के पुत्र दीपक के रूप में हुई थी। दुल्हन के भाई शुभम सिंघल की ओर से मंसूरपुर थाने में कैराना कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी दीपक, उसके पिता अनिल गुप्ता तथा माँ अंजली के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कराया गया था। Kairana
घटना के विरोध में कस्बे की कई दुकानें भी बंद रही थी। बाद में पश्चिमी उत्तर-प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने मामले में नामजद कराए गए अनिल गुप्ता को संगठन के नगराध्यक्ष के पद से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया था। उनके स्थान पर संगठन में महामंत्री का कार्यभार संभाल रहे प्रदीप गोयल को नगराध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, विगत गुरुवार को पीड़ित दुल्हन का परिवार डीआईजी सहारनपुर के कार्यालय पर पहुंचा। जहां पर उन्होंने डीआईजी को पत्र देकर घटना में नामजद अनिल गुप्ता व उनकी पत्नी अंजली को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। Kairana
यह भी पढ़ें:– अधूरे पड़े डिवाइडर निर्माण को पूरा कराने की मांग