3 अवैध पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस और एक थार कार भी बरामद
- सरपंच की हत्या का बनाया था प्लान | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Ludhiana Crime: लुधियाना में पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके तीन साथी अभी पकड़े नहीं जा सके हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 अवैध पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस और एक थार कार बरामद की है। बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। Ludhiana News
डीसीपी शुभम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जशनदीप सिंह जशन ने पुलिस को बताया कि वह पॉलिटेक्निक कॉलेज ऋषि नगर में अक्तूबर 2024 में होने वाले सरपंच चुनाव में सरपंच के लिए नामांकन पत्र भरने गया था। जहां उसकी विरोधी गुट से झड़प हो गई। Ludhiana News
इस दौरान पीएयू थाने की पुलिस ने 6 अक्तूबर 2024 को दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इसी बात को लेकर जशनदीप सिंह उर्फ ??जशन मौजूदा सरपंच से रंजिश रखने लगा था। उसने अपने साथियों गगनदीप सिंह उर्फ ??गगन, आकाशदीप सिंह उर्फ ??पन्नू, गगनदीप सिंह उर्फ ??गग्गू उर्फ ??ज्ञानी और केतन के साथ मिलकर सरपंच की हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के आरोप में आकाश दीप, गगनदीप और केतन हरियाणा को नामजद किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक जशनदीप सिंह गगनदीप उर्फ गगन को गिरफ्तार किया गया है। Ludhiana News
3 पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं, बदमाशों ने ये हथियार कहां से लाए, इसका पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार जशनदीप के खिलाफ पीएयू में पहले से ही केस दर्ज है, लेकिन वह 6 अक्तूबर को जमानत पर जेल से बाहर आया था। वहीं, आकाश दीप के खिलाफ 7 केस दर्ज हैं। आकाशदीप 22 दिसंबर 2022 को नई जेल नाभा से जमानत पर बाहर आया है। आरोपी गगनदीप गग्गू 28 अप्रैल 2020 को जमानत पर जेल से बाहर आया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की मेडिकल जांच करवाकर रिमांड लेगी। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– स्याना में संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 38 शिकायतें