Punjab Winter Holidays: पंजाब वासियों के लिए बड़ी खबर, सर्दियों की छुट्टियों का हुआ ऐलान, पढ़ें पूरी जानकारी

Punjab Winter Holidays
Punjab Winter Holidays: पंजाब वासियों के लिए बड़ी खबर, सर्दियों की छुट्टियों का हुआ ऐलान, पढ़ें पूरी जानकारी

मोहाली (एम के शायना)। Punjab Winter Holidays: चंडीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, पीजीआई इलाज के लिए जाने वाले पंजाब वासियों के लिए यह खबर जरूरी है। दरअसल आज से पीजीआई में सर्दियों की छुट्टी शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप इलाज के लिए जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है, क्योंकि 6 जनवरी तक आधे डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे इस संबंध में रोस्टर जारी कर दिया गया है। वही रोस्टर के मुताबिक आधे डॉक्टर 21 दिसंबर और आधे 6 जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे। सभी विभागों के एचओडी को कहा गया है कि अपने-अपने विभाग में देखें की छुट्टियों के दौरान स्टाफ को कैसे प्रबंध करना है।

मरीजों को नहीं होगी कोई दिक्कत | Punjab Winter Holidays

बता दे की इमरजेंसी में सभी तरह की ड्यूटी और सर्विस पहले की तरह ही जारी रहेगी, और मरीजों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि हर बार मरीजों को छुट्टियों में परेशानी का सामना करना पड़ता था। सर्जरी और ओपीडी में काफी भीड़ होती थी, सर्जरी के लिए भी लंबा इंतजार करना होता था। वेटिंग और छुट्टी होने के कारण लिस्ट और बढ़ जाती है मरीजों को तारीख पर तारीख मिलती है। दूसरी तरफ स्पैशल क्लीनिक में मरीजों की भी परेशानी बढ़ जाती है। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा। पीजीआई प्रशासन ने विंटर वैकेशन के लिए दो पार्ट में छुट्टी देने की योजना बनाई है।

पहले चरण में 7 से 21 दिसंबर और दूसरे चरण में 23 दिसंबर से 6 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। छुट्टी से पहले डिपार्टमेंट और यूनिट हेड को सुनिश्चित करना है, की छुट्टी के वक्त फैकल्टी सदस्यों की संख्या 50 फीसदी से काम नहीं होनी चाहिए। इस दौरान जूनियर व सीनियर रेजीडेंटस ही ओपीडी का कामकाज संभालते हैं। पीजीआई साल में दो बार डॉक्टरों को छुट्टी देता है। एक गर्मी और दूसरी सर्दी में। गर्मी में डॉक्टर पूरे एक महीने छुट्टी पर रहते हैं, जबकि सर्दी में सिर्फ 15 दिन। पीजीआई में हरियाणा, हिमाचल, पंजाब और जम्मू से मरीज आते हैं। कार्ड बनवाने के लिए घंटों लाइनों में ही खड़े रहना पड़ता है। न्यू ओपीडी में हर डिपार्टमेंट के मरीजों का अलग-अलग रजिस्ट्रेशन किया जाता है, जिसके बावजूद भीड़ कम नहीं होती है। Punjab Winter Holidays

यह भी पढ़ें:– Farmers News: किसान एक रहे, तभी समस्याओं का समाधान होगा: बिजेंद्र सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here