PM Kisan Yojana 19th installment: मधुबनी, (एजेंसी)। ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) हर किसान के लिए फायदेमंद योजना है। यह योजना केंद्र की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इससे छोटे और सीमांत किसान काफी राहत महसूस कर रहे हैं। इस योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रुपये 2-2 हजार रुपये के हिसाब से दिए जाते हैं। सरकार की ओर से किसानों के बैंक खाते में पैसे जमा कराए जाते हैं। इस योजना का लाभ बिहार के ज्यादातर किसान लाभ उठा रहे हैं, जिसके लिए यहां के किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जता रहे हैं। PM Kisan Yojana
साल में 6 हजार रुपये केंद्र सरकार की ओर से बैंक खाते में आते हैं
बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले दिलीप कुमार पासवान ने आईएएनएस के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है। साल में 6 हजार रुपये केंद्र सरकार की ओर से बैंक खाते में आते हैं। इससे खेती करने में काफी राहत मिलती है। किसान ने कहा कि चूंकि महंगाई बढ़ गई है इसलिए हम पीएम मोदी से मांग करते हैं कि योजना के तहत मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी की जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से काफी संख्या में किसानों को लाभ मिला है।
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों को केंद्र सरकार के द्वारा सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं। साल में 2-2 हजार रुपये की 3 किस्त किसानों के खाते में डाली जाती है। वहीं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आॅनलाइन ई-केवाईसी अनिवार्य है।
ई-केवाईसी के माध्यम से किसान अपने आधार कार्ड को योजना से लिंक कर सकते हैं, जिससे उनके खाते में सीधे राशि का हस्तांतरण हो सके। इस योजना के तहत अभी तक 18 किस्त जारी हो चुकी हैं और किसानों को अब 19वीं किस्त का इंतजार है। 18वीं किस्त 5 अक्तूबर 2024 को जारी की गई थी। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा साल 2025 के फरवरी माह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त जारी की जाएगी। PM Kisan Yojana