प्रदेश के 144 गांवों में 160 करोड़ की लागत से बनेंगी नई जल सप्लाई योजनाएं: हरदीप सिंह | Sangrur News
- इन जल सप्लाई प्रॉजेक्टों पर खर्च की गई 4.21 करोड़ रूपये की राशि
- पिछले साल संगरूर के 37 गांवों में जल सप्लाई योजनाओं के कार्यों के लिए 25.61 करोड़ रुपये किए स्वीकृत
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala News: पंजाब के जल सप्लाई व सैनीटेशन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने शुक्रवार को विधानसभा हलका सुनाम ऊधम सिंह वाला के तीन गांवों में लगभग 4.21 करोड़ रुपये की लागत वाले नए जल सप्लाई प्रॉजेक्ट ग्रामीणों को समर्पित किए। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि सीएम भगवंत मान ने राज्य के लोगों के घरों तक पीने के लिए साफ सुथरा पानी मुहैया करवाने के लिए हर संभव कदम उठाने के आदेश दिए हैं, जिसकी पालना करते जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग की योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू किया जा रहा है। Sangrur News
उन्होंने बताया कि राज्य के 144 गांवों में नई जल सप्लाई योजनाओं के निर्माण के लिए पंजाब सरकार से 160 करोड़ की मांग की गई है, जो कि जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत पिछले एक साल में संगरूर के 37 गांवों में जल सप्लाई योजनाओं के कार्यों के लिए 25.61 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिससे 87 हजार 53 ग्रामीणों को पीने योग्य शुद्ध पानी की सप्लाई दी गई है। उन्होंने बताया कि संगरूर के 24 गांवों में जल सप्लाई योजनाओं का निर्माण करने के लिए 28.32 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट पेंडिग हैं। इस मौके मुख्य इंजीनियर जेजे गोयल, निगरान इंजीनियर मनोज, एसडीएम चरनजोत सिंह, एक्सईयन जल सप्लाई व सैनीटेशन हनी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। Sangrur News
सुनाम के कायाकल्प के लिए बेहतरीन प्रयास: मुंडियां
कैबिनेट मंत्री मुंडियां ने कहा कि विधान सभा हलका सुनाम से बतौर विधायक अध्यक्षता कर रहे कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, जोकि आम आदमी पार्टी के राज्य प्रधान भी हैं, द्वारा हलका सुनाम के कायाकल्प के लिए बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं और ग्रामीणों की जरूरतोंं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने इन गांवों में नई जल सप्लाई योजनाओं की शुरुआत की थी, जिनमें आज तीन नई पानी की टंकियों के निर्माण दौरान लोगों को समर्पित कर दिया है।
इन गांवों में जल सप्लाई प्रॉजेक्टों का हुआ उद्घाटन, मिलेगा शुद्ध पानी
कैबिनेट मंत्री ने गांव बिशनपुरा अकालगढ़, तोलेवाल व ढड्डरियां में 4.21 करोड़ से तैयार जल सप्लाई योजनाओं का उद्घाटन करते समय बताया कि इन योजनाओं के तहत पानी की टंकियां, ट्यूबवैल, 29 किलोमीटर नई पाईप लाईन व सोलर सिस्टम लगाया गया है, जिससे 7218 ग्रामीणों को पीने योग्य शुद्ध पानी की सप्लाई निर्विघ्न शुरु कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:– Theft News: छह घंटे में चोरी का खुलासा, चार बाल अपचारी हिरासत में