कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली पुलिस ने मात्र छह घंटों में चोरी की घटना का राजफाश करते हुए चार बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है, जिनके कब्जे से चोरी किया गया लैपटॉप, मोबाइल फोन व 54 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए बाल अपचारियों को सुधार गृह भेज दिया है। Kairana News
विगत गुरुवार शाम करीब छह बजे कस्बे के मोहल्ला अंसारियान निवासी अली हसन ने मोहल्ला रेतेवाला में स्थित उसकी दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा लैपटॉप, मोबाइल फोन व नगदी चोरी किये जाने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की सहायता से मात्र छह घंटे के अंदर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार बाल अपचारियों को हिरासत में ले लिया, जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ लैपटॉप, मोबाइल फोन व 54 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि हिरासत में लिए गए चारों बाल अपचारियों को सुधार गृह मेरठ भेज दिया गया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– किसान आंदोलन: कैथल पुलिस अलर्ट, नाको पर पुलिस कर्मचारी-अधिकारी तैनात